हॉलीवुड के मार्वल यूनिवर्स (Marvel Universe) को लेकर दुनियाभर के दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में मार्वल्स की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ रिलीज की गई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। अब इसी मार्वल वर्ल्ड में बॉलीवुड एक्टर की भी एंट्री होने जा रही है।
पिछले दिनो ही खबर आई थी कि आलिया भट्ट अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं और इस महीने से वो ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग भी शुरू कर देंगी। उनके बाद अब फरहान अख्तर के बारे में भी कंफर्म हो गया कि वो हॉलीवुड का रुख कर रहे हैं। एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन डेडलाइन ने कंफर्म किया है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टेलेंटेड एक्टर और फिल्मकार फरहान अख्तर भी मार्वल यूनिवर्स के साथ जुड़ गए हैं।
इस रोल में दिख सकते हैं फरहान
फरहान डिज्नी प्लस की अगली सीरीज ‘मिस मार्वल (Ms Marvel)’ में नजर आएंगे। इसी के साथ हॉलीवुड में उनका डेब्यू होने जा रहा है। अब इस खबर के सामने आते ही फरहान के फैंस के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गई है.।फिलहाल उनके रोल के विवरण के बारे में मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में फरहान को गेस्ट स्टारिंग रोल में देखा जा सकता है।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
‘मिस मार्वल’ 8 जून को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें इमान वेल्लानी को कमला खान के रूप में पेश किया जाएगा, जिसकी देखभाल वहां के जर्सी शहर में की गई है। कलाकारों में अरामिस नाइट, सागर शेख, ऋष शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मोहन कपूर, मैट लिंट्ज, यास्मीन फ्लेचर, लैथ नाकली, अजहर उस्मान, ट्रैविना स्प्रिंगर और निमरा बुका भी शामिल हैं। ‘मिस मार्वल’ के एपिसोड आदिल एल अरबी और बिलाल फलाह, मीरा मेनन और शरमीन ओबैद-चिनॉय द्वारा निर्देशित हैं।
‘मिस मार्वेल’ की बात करें तो इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ‘इस सीरीज में इमान वेल्लानी टीनेज की भूमिका निभाएंगी और उनके साथ स्कूल में सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन फिर उसे पावर मिल जाती है और सब कुछ बदल जाता है। वो अकसर अपनी ख्याली दुनिया में खोई रहती है और सोचती है कि वो एक सुपरहीरो है लेकिन बाद में उसके साथ सच में ऐसा होता है।’
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं फरहान
अख्तर के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जी ले जरा’ के निर्देशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इसके अलावा वह कटरीना की ही फिल्म ‘फोन भूत’ को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।