समय दिखाने वाली घड़ी बिगाड़ सकती है आपका संसार, जानिए किस दिशा में कभी ना लगाएं घड़ीं

Deepak Pandey
2 Min Read

हम अपना हर काम समय के मुताबिक करते हैं. चाहें वो घर हो या ऑफिस, हर जगह घड़ी की जरूर होती है. समय हम सब के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन यही समय की घड़ी हम सबके लिए मुसीबतों की कारण बन सकता है. इसका कारण वास्तु दोष है. चलिए आज आपको बताते हैं वास्तु के अनुसार घर पर घड़ी लगाना कैसे हो सकता है शुभ.crystals #wall #clock #home-decor #interiordesign #beautiful #lovely  #stylewatches good for #birthday #gift | Best wall clocks, Wall clock, Clock

वास्तु के मुताबिक घड़ी को घर ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए. कहा जाता है कि ये दिशाएं घर में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं.इन दिशाओं में घड़ी लगाने से हमारा वक्त अच्छा बना रहता है. घड़ी लगाते वक्त इन दिशाओं पर ध्यान दें.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर या ऑफिस की दक्षिणी दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है और हिन्दू शास्त्रों में यम को मृत्यु का देवता माना गया है.Wall Clock Simple Modern Design Wooden Clocks for Bedroom Wood Wall Watch  Home Decor Silent : Amazon.in: घर और किचन

कहा जाता है कि दिशा में घड़ी लगाने से बिजनेस के मार्ग में बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं और तरक्की रूक जाती है. साथ ही घर के लोगों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है. घर की दक्षिण दिशा के अलावा घर के मुख्य दरवाजें के ऊपर भी घड़ी न लगाएं.Buy Wall Clocks Online In India | Home Decor | Flipkart.com

वास्तु के मुताबिक माना जाता है कि दरवाजे के ऊपर घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इससे आने जाने वाले लोगों के जिंदगी में तनाव के साथ-साथ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वास्तु के मुताबिक यदि गर पर बंद या टूटी-फूटी घड़ी है तो उसे तुरंत हटा दें, ऐसा करने से आपके घर पर निगेटिव एनर्जी आती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *