जानिए लॉकअप विनर मुनव्वर फारूकी के सीक्रेट्स, विवादों से रहा है पुराना नाता

Deepak Pandey
4 Min Read

कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप को अपने पहले सीजन का विनर मिल गया है। करीब 70 दिनों तक चले इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शुरुआत से ही शो सुर्खियों में बना हुआ था। मुनव्वर फारूकी, कंगना की अत्याचारी जेल का खिताब भी जीत चुके हैं। इस जीत में इन्हें चमचमाती ट्राफी के साथ 20 लाख रुपए कैश और कार भी मिला है। शो के फिनाले में टॉप 6 में प्रिंस नरुला, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, शिवम शर्मा और अजमा फल्लाह ने जगह बनाई थी। बाकी सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मुनव्वर ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।Lock Upp: Munawar Faruqui SHOCKING confession, Reveals he is married and has a child:'लॉक अप': मुनव्वर फारूकी ने खुद से जुड़े खोले राज, शादीशुदा और एक बच्चे के हैं पिता

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का यह सफर आसान नहीं था। शुरुआत से ही यह इस लॉक अप में रहने के लिए स्ट्रगल कर रहें थे। इस शो में इन्हें सर्वाइव करने के लिए कभी अपने लाइफ का कोई सीक्रेट रीवील करना पड़ा तो कभी इनका लव एंगल सायशा और अंजली के साथ दिखाया गया है।

बर्तन की दुकान में काम करना पड़ा

असल जिदंगी में भी मुनव्वर का सफर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। लॉक अप विनर का जन्म 28 जनवरी 1992 में गुजरात, जूनागढ़ की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। 2002 में हुए दंगों की वजह से मुनव्वर की फैमिली गुजरात से मुंबई आ गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से मुनव्वर ने महज 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं इनके लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब इन्हें स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ बर्तन की दुकान में काम करना पड़ा।
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को मिली जमानत, इसी मामले में गिरफ्तार चार और लोग अभी भी जेल में

फिर 20 साल के उम्र में मुनव्वर ने बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम करना शुरु किया। 2017 में OTT प्लेटफॉर्म के आने के बाद इन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में काम करना शुरू कर दिया।

हिंदू देवी-देवताओं पर कंट्रोवर्शियल कमेंट 

साल 2021 में मुनव्वर अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर थे। लेकिन इसी दौरान इन पर हिंदू देवी-देवताओं पर कंट्रोवर्शियल कमेंट करने का आरोप लगा था। फिर मामले पर संज्ञान लेते हुए इनको अरेस्ट किया गया। एक महीने वह जेल में रहे। फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इनको जेल से रिहा किया गया।

नेपोटिज्म वाली बात पर भी निशाना साधा

मुनव्वर ने साल 2021 में कंगना रनोट की नेपोटिज्म वाली बात, उनके ट्वीट और उनके विचारों पर भी निशाना साधा था। इन्होंने ट्वीट किया था कि कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ हैं, लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है।लॉक अप : शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं मुनव्वर फारूकी, कॉमेडियन का खुलासा सुन शॉक्ड हुईं अंजलि अरोड़ा | lock upp munawar faruqui reveals he is married and he has

काफी कम उम्र में शादी 

मुनव्वर ने शो में अपनी जिंदगी का एक बड़ा खुलासा भी किया था। मुनव्वर ने बताया कि काफी कम उम्र में इनकी शादी हो गई थी। यही नहीं, इनका एक बच्चा भी है, पर वो करीब 2 साल से अपनी वाइफ के साथ नहीं रह रहे हैं और मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। इसलिए वो पब्लिक में इस पर कुछ भी बोलने से बचते हैं।Munawar Faruqui Wife Name & Photos Viral: know all about munawar faruqui wife name photo relationship lock upp- जानिए कौन है 'लॉक अप' कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी की पत्नी, जिसके बारे में बात

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *