Shark Tank India की जज ग़ज़ल के घर आईं खुशियां…’Baby Shark’ को दिया जन्म!

Shilpi Soni
3 Min Read

हाल ही में सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ ने देशभर में सुर्खियां बटोरीं। जंहा ‘शार्क टैंक’ भारत के घर-घर पहुंचा, वंही इस शो में टीवी पर कुल सात जज नज़र आए। उनके फोटो व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में शार्क टैंक की एक जज ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक खबर शेयर की है, जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं।

। और शार्क टैंक इंडिया फेम गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ गुरुवार (10 मार्च) को दूसरी बार पेरेंट्स बन गए। गजल ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करके की।

ग़ज़ल ने पति के साथ अपने दूसरे बच्चे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। फोटो के साथ गजल ने अपने दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा किया। सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ उनकी तस्वीर प्रशंसकों का दिल जीत रही है।

गजल ने क्या रखा बेबी शार्क का नाम?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghazal Alagh (@ghazalalagh)

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए ग़ज़ल ने बताया कि ‘उन्होंने अपने बच्चे का नाम अयान रखा है। साथ ही अपने बच्चे को बेबी शार्क भी कहा। फोटो शेयर करते हुए गजल ने कैप्शन में लिखा कि:-

 “और फिर 2 थे, हमारा दूसरा बेटा अयान हमारे जीवन को और भी मज़ेदार बनाने के लिए यहाँ है। अयान का अर्थ है ‘भगवान का आशीर्वाद’ और यह वह है। सभी प्रकार की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। उन्होंने कैप्शन में #babyshark भी लिखा।”

बता दें, ग़ज़ल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने बेबी शावर का विडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। वो स्मार्ट बिजनसवुमन होने के साथ-साथ अब एक ग्लैमरस मां हैं।

दिसंबर में शुरू हुआ था “शार्क टैंक इंडिया”

आपकी जानकारी के लिए बता दे, ‘शार्क टैंक इंडिया’ पिछले साल दिसंबर में प्रसारित होने वाले एक व्यावसायिक रियलिटी शो की रूप में शुरू और फरवरी भारत का यह एक ऐसा अनोखा शो रहा, जहां कई स्टार्टअप के ऊपर जमकर पैसों की बारिश हुई। आज भी इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *