पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही दोनों फिल्म इंडस्ट्री की भाषा और फिल्मों की लोकप्रियता को लेकर काफी सवाल हुए और कई स्टार्स भी इस बहस में शातिल हुए। अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू ने इस बहस को हवा दे दी है। महेश बाबू ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है कि सब जगह इसी की चर्चा हो रही है। महेश बाबू ने कहा कि हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड ही नहीं कर सकती इसलिए कभी वह हिन्दी फिल्म के पीछे अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे।
‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’
बता दें कि महेश बाबू फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म 12 मई को रिलीज हो रही है। हाल ही एक इवेंट में जब महेश बाबू से ओटीटी पर आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बड़े पर्दे के लिए बने हैं और वह ओटीटी पर आने के बारे में नहीं सोच सकते।वहीं इंडिया टुडे से हुई एक बातचीत में जब महेश बाबू से बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा,’बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता।’
साथ ही महेश बाबू ने कहा,’मुझे बॉलीवुड से बहुत ज्यादा ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं वैसी इंडस्ट्री में काम करना नहीं चाहता जो मुझे अफोर्ड ही न कर सके। जो स्टारडम और रिस्पेक्ट मुझे यहां (साउथ) मिली है वो काफी अधिक है, इसलिए मैंने कभी अपनी इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़े बनने के बारे में सोचा है। मेरे सपने अब पूरे हो रहे हैं, मैं अब और अधिक खुश इंसान नहीं बनना चाहता।’
ये साउथ स्टार्स भी ठुकरा चुके हैं बॉलीवुड के बड़े ऑफर
बता दें कि महेश बाबू ही नहीं बल्कि इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ अन्य स्टार्स भी बॉलीवुड के कई बड़े ऑफर ठुकरा चुके हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना, अनुष्का शेट्टी, नयनतारा और विजय देवरकोंडा जैसे स्टार्स कई हिंदी फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुके हैं।