यश की ‘केजीएफ 3’ से लेकर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ तक, फैंस को इन दमदार फिल्मों के सीक्वल्स का है इंतजार

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो जाती है तो लोग उसके दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगते हैं। आजकल ये ज्यादा ही हो रहा है। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा की फिल्मों पर भी सीक्वल बनने लगा है। इसलिए तो फैंस अब एक के बाद एक कई फिल्मो में के सीक्वल पर नजर गड़ाए बैठे हैं।

अब हाल ही में रिलीज हुई ‘केजीएफ 2’ को ले लीजिए, फिल्ममेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी हिंट दे दी है। उसी तरह लोग सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का भी इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि और कौन कौन सी हिट फिल्मों के सीक्वल आपके लिए आने वाले हैं।

केजीएफ 3

यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इसलिए अब फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

टाइगर 3

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ का भी लोग इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग बीच बीच में हो चुकी है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया था।

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म के डायलॉग हों या डांस स्टेप, लोगों ने इसे खूब फॉलो किया। फिल्म की कहानी अभी बाकी है, इसलिए लोगों को इसका बहुत इंतजार है।

बजरंगी भाईजान 2

सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान 2’ का ऐलान हुआ तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि पिछली फिल्म की स्टोरी तो वहीं खत्म हो गई थी लेकिन इसके आगे अब सीक्वल में क्या होगा। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।

धूम 3

पिछली बार फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर और कैटरीना कैफ ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी। जिसके बाद फैंस इस फिल्म की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ओएमजी 2

अक्षय कुमार स्टार फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का भी सीक्वल आने वाला है। हालांकि इस बार फिल्म में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे।

वॉर 2

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी। ऋतिक और टाइगर का कॉम्बिनेशन लोगों को खूब पसंद आया था। अब दूसरे पार्ट का इंतजार हो रहा है।

भूल भूलैया 2

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ का भी काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आखिरकार फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज हो रही है।

कृष 4

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ भी एक्टर के लाइनअप मे है। फिल्म की रूपरेखा राकेश रोशन तैयार कर रहे हैं लेकिन ये फिल्म कब फ्लोर पर आएगी, इसके बारे में कोई खबर नहीं है।

खुदा हाफिज चैप्टर 2

विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म जून में आने वाली है। विद्युत पिछली फिल्म में काफी एक्शन में नजर आए थे और इस बार उनका एक्शन डबल होने वाला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *