फिर आ रहा बाबा निराला, इस बार आश्रम 3 में होगा और भी बड़ा खेल…देखें पहली झलक

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भले ही फिल्मी पर्दे पर दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए लेकिन उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने जरूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रखा है। ‘आश्रम’ के दो सीजन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और अब फैंस को बेसब्री से ‘आश्रम सीजन 3’ का इंतजार है। वेब सीरीज की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन ‘आश्रम 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि बाबा निराला का दरबार खुल गया है और आस्था के नाम पर एक बार भी पाखंड का चोला ओढ़े वो नजर आएंगे।

कुछ देर पहले ही जारी हुए सीरीज के इस टीजर में बॉबी देओल एक बार बाबा के चोले में अपने आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में लोग उनके नाम के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। सीरीज का टीजर जारी करते हुए एमएक्स प्लेयर ने इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी एलान किया। नए सीजन में बाबा निराला की नई करतूतों और दिलचस्प ट्विस्ट के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं।

सीरीज के टीजर रिलीज की जानकारी देते हुए आश्रम स्टारर अभिनेता बॉबी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। सीरीज का टीजर वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘अब इंतजार होगा खत्म, फिर खुलेंगे दरवाजे आश्रम के। जपनाम एक बदनाम…आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर कल आउट!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

ट्रेलर में बाबा निराला के लिए ‘हाय हाय’ के नारे भी सुनने को मिल रहे हैं। इस बार जहां बाबा निराला की भक्ति में उनके भक्त जयकारे लगाएंगे तो वहीं राजनीति से लेकर खाकी वर्दी बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आएगी। सीरीज की कहानी ड्रग्स, रेप और राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी।

2020 में हुई थी सीरीज की शुरुआत

सीरीज की बात करें तो इस सुपरहिट वेब सीरीज की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। सीरीज को दर्शकों की तरफ से काफी प्यार मिला था। इस सीरीज को मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा ने निर्देशित किया है। सीरीज में बॉबी देओल के अलावा ‘भूपा स्वामी’ के किरदार में चंदन रॉय, ‘पुलिसवाले’ की भूमिका में दर्शन कुमार, ‘बबीता’ के किरदार में त्रिधा चौधरी से लेकर ‘पम्मी’ के किरदार में अदिति जैसे कई स्टार्स नजर आए थे। बता दे की 3 जून को ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज मैक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।अब देखना होगा सीजन 3 को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलता है या नहीं….

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *