ऐश्वर्या राय बच्चन सालों से कर रही कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत, देखे अब तक के लुक

Shilpi Soni
7 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रांस में होने वाले फिल्म फेस्टिवल कान्स में शिरकत करने वाली है जिसके लिए वो बेटी आराध्या बच्चन और पति अभिषेक बच्चन के साथ रवाना हो चुकी हैं।अभिनेत्री को  मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ऐश्वर्या कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही है। तो आइये आज जानते है ऐश्वर्या राय के अब तक के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक्स…..

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2002)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में ‘फिल्म फेस्टिवल कान्स’ में फिल्म ‘देवदास’ से डेब्यू किया था।  साल 2002 में पहली बार ऐश्वर्या ने शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ कान्स में शिरकत की थी ।अपने पहले कान्स फेस्टिवल में ऐश ने नीता लुल्ला के कलेक्शन से येलो कलर की साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी पहने नजर आईं थीं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2003)

ऐश्वर्या साल 2003 में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ की जूरी मेंबर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं थी। साल 2003 में भी ऐश ने नीता लुल्ला के कलेक्शन से हरे रंग की साड़ी के साथ जुड़ा हेयर स्टाइल लिए था हालाँकि ऐश के इस लुक को कुछ खास पसंद नहीं किया गया।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2004)

साल 2004 में हुए ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में भी ऐश्वर्या ने अपना जलवा बिखेरा था। इस साल कान्स में ऐश्वर्या ने पहली बार बतौर लोरियल की ब्रांड एंबेसडर शिरकत की थी। इस साल भी उन्होंने नीता लुल्ला के कलेक्शन को चुना और सिल्वर सीक्विन्ड गाउन और चोपार्ड के गहनों के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2005)

कान्स में तीन साल फैशन डिजास्टर के बाद ऐश्वर्या ने 2005 में गियोरजियों अरमानी की डिजाइन की गई प्रिंटेड ड्रेस पहनी। फिर इसी कान्स में वे काले रंग की गुसी गाउन में नजर आईं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2006)

साल 2006 के कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘प्रोवोक्ड’ को प्रदर्शित किया गया था। इस साल ऐश रॉबर्टो कैवल्ली द्वारा डिज़ाइन की गयी नेवी ब्लू स्ट्रेपलेस गाउन ड्रेस में साँप जैसे नेक-पीस के साथ जलवा दिखाती नज़र आयी थी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2007)

साल 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन बन गयी थी। वही इस साल कान्स में ऐश्वर्या ने पति अभिषेक के साथ व्हाइट अरमानी गाउन को नेक पीस के साथ पहने कान्स में एंट्री की। इस साल ऐश्वर्या और अभिषेक अभिनीत फिल्म ‘गुरु’ की स्क्रीनिंग की थी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2008)

इस साल ऐश्वर्या राय तीन अलग-अलग गाउन में नजर आईं और बोल्ड पिंक से लेकर ब्लैक और अरमानी गोल्डन कलर की इन तीनों ड्रेसेस में ऐश काफी हॅाट नजर आईं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2009)

कान्स में ऐश्वर्या राय की यह अब तक की सबसे बेहतरीन उपस्थिति थी। ऐश्वर्या पहले दिन रॉबर्टो कवाली की डिजाइन की हुई स्ट्रेपलेस सफेद गाउन पहना। जबकि दूसरे दिन ऐश ग्रे रंग की वन-शोल्डर गाउन में दिखीं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2010)

एली साब इस समय तक ऐश्वर्या के पसंदीदा डिजाइनर बन चुके थे। इस बार ऐश वायलेट रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर चलीं। यही वह साल था जब ऐश्वर्या ने कान्स में फिल्म ‘रावण’ को प्रमोट किया। इसी दिन दोपहर में ऐश्वर्या काले रंग की ड्रेस में रेड कार्पेट पर चलीं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2011)

एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन डिजाइनर एली साब की डिजाइन की हुई शोल्डर एंब्रोइडर्ड गाउन में रेड कार्पेट पर चलीं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2012)

साल 2012 में मां बनीं ऐश्वर्या एली साब की डिजाइन की हुई सिल्वर रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर नज़र आईं। इसी साल प्रेगनेंसी के बाद ऐश्वर्या के बढ़ते वजन के कारण उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2013)

इस साल कान्स के पहले दिन ऐश्वर्या ने वन शोल्डर गुसी गाउन पहना जबकि दूसरे दिन काले और ग्रे रंग के गाउन में उन्होंने रेड कार्पेट पर कदम रखा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2014)

ये इनका अब तक  का बेस्ट लुक था और इस ड्रेस में उनकी फोटो अब भी कई लोगों की फेवरेट फोटोज़ में से एक है। इस साल इन्होंने रेड कारपेट पर रोबेर्टो कावल्ली का गोल्डन गाउन पहना था जिसमें ऐश काफी खूबसूरत लग रही थीं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2015)

 इस साल ऐश ने एली साब का ही मेहरून  गाउन पहना ता जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था और ना ही इनके मेकअप  ने कुछ खास जलवा बिखेरा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2016)

ये साल ऐश्वर्या राय के लिए काफी बुरा साबित हुआ। इस साल बेहद सुंदर ड्रेसेस के बावजूद ऐश्वर्या राय को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं पर्पल लिपस्टिक के कारण उन्हें काई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2017)

2017 ऐश के लिए काफी बेहतरीन साल साबित हुआ। इस साल वह अपनी बेटी अराध्या के साथ कान्स का हिस्सा बनीं। इस साल ओपन शोल्डर वाली बोल्ड ड्रेस पहनने के बावजूद उनके लुक्स और ड्रेस की तारीफ हुई।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2018)

ऐश्वर्या  ने इस बार जिस अंदाज में कान के रेड कारपेट पर एंट्री कि है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इस बार ऐश्वर्या कान में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आईं। ऐश्वर्या का बटरफ्लाई प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लू एंड ब्लैक गाउन काफी चर्चा में रहा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (2019)

ऐश्वर्या राय ने इस मौके पर फिश कट गाउन पहना था जोकि लैबनिज़ फैशन डिजाइनर Jean-Louis Sabaji ने बनाया है। उनका fish-cut gown ड्रेस होलोग्राफिक लेजर से बना हुआ था। जिसके चलते वह गजब की खूबसूरत लग रही थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *