दर्शकों को जमकर हंसाने वाला मनोरंजन के सबसे मजेदार शोज में से एक ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) अब खत्म हो चुका है। दर्शकों का हंसी-ठिठोली का यह सिलसिला अब कुछ समय के लिए रुक जाएगा। शो की अपार सफलता के बाद कलाकारों ने सेट पर जमकर पार्टी की है। इस पार्टी की वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। हर साल ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑन एयर होता है। कुछ समय तक दर्शकों को खूब हंसाता है, फिर बंद हो जाता है।
View this post on Instagram
स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के इस शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शार्दा, सुमोना चक्रवती, चंदन जैसे कई कलाकार अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करते थे। हर बार यह शो टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ देता है। बड़े-बड़े टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स कपिल के शो में अपनी मूवी प्रमोट करने आते हैं। हर बार यह शो कुछ नया क्रिएट करता है लेकिन अब आप यह शो नहीं देख पाएंगे, क्योंकि कुछ समय के लिए यह शो बंद हो चुका है।
कपिल के पास हैं कई प्रोजेक्ट्स
मार्च के महीने में यह खबर वायरल हुई थी कि ‘कपिल शर्मा शो’ कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा है। जल्द ही इसके नए सीजन की शुरुआत होगी, लेकिन यह शो मई तक चला। इस शो के आखिरी एपिसोड में कार्तिक आर्यन और कियारा अपनी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का प्रमोशन करने आए थे।
शो को लेकर बताया गया कि कपिल शर्मा का यूएस टूर है। वह कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं। कपिल नंदिता दास की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि विपुल डी शाह की ‘ओएमजी 2’ में भी उन्हें कास्ट किया जा सकता है। जिसके चलते वह ‘कपिल शर्मा शो’ से ब्रेक लेंगे।
कपिल शर्मा शो की जगह आएगा यह शो
View this post on Instagram
‘द कपिल शर्मा शो’ की बजाय सोनी पर 9:30 बजे एक नया कॉमेडी शो आएगा, जिसका नाम इंडियाज लाफ्टर चैंपियन है। इस शो को अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन जज करेंगे। इससे पहले भी अर्चना और शेखर एक साथ मंच शेयर कर चुके हैं। सालों बाद इस जोड़ी को दर्शक फिर से देख पाएंगे। अब देखना होगा कि क्या यह नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को टक्कर दे पाएगा? क्या यह दर्शकों का हंसा पाएगा? कहा जा रहा है कि यह शो जून के पहले या दूसरे हफ्ते में आएगा।