छोटे पर्दे की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा ही दर्शकों को हंसाते रहती है। वहीं दर्शक भी भारती की कॉमेडी को खूब पसंद करते हैं लेकिन इसी बीच भारती सिंह का दाढ़ी मूछ का मजाक बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद सिख समुदाय ने उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
इतना ही नहीं बल्कि सिख समुदाय ने भारती पर केस दर्ज करने की भी मांग की थी। अब इस मामले में भारती सिंह ने दर्शकों से और सिख समुदाय से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी लेकिन इसका कोई रिजल्ट सामने नहीं आया, क्योंकि भारती सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
कॉमेडी शो का वीडियो हुआ वायरल
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੀ ਪਵਿੱਤਰ ਧਰਤੀ ਦੀ ਜਮਪਲ ਭਾਰਤੀ ਵਲੋ ਕੀਤੀ ਗਈ ਬਕਵਾਸ ਸੁਣ ਲਵੋ
ਇਸਨੂੰ ਜੁੱਤੀਆਂ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ 😡
ਲਾਹਨਤ ਤੇਰੇ ਤੇ 🤬 @bharti_lalli pic.twitter.com/fZN1lGhqFf
— ਕੌਰ ਪੰਜਾਬਣ (@SikhRaj98) May 14, 2022
दरअसल, हाल ही में भारती के कॉमेडी शो में छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन बतौर मेहमान नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने जैस्मिन के साथ जमकर मस्ती की लेकिन मजाक-मजाक में भारती सिंह ने कह दिया कि,’दाढ़ी-मूंछ क्यों चाहिए? दूध पानी के बाद दाढ़ी को मुंह में डाल दो तो सेवइयों का स्वाद आता है। मेरी सारी दोस्त जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढ़ी से जुएं निकालने में व्यस्त रहती हैं।’ बस इसके बाद से ही भारती सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई और धीरे धीरे ये मामला एफआईआर पर पहुंच गया।
दरअसल, इसी वीडियो को लेकर भारती को जमकर ट्रोल किया जा रहा था और अमृतसर में प्रदर्शन भी किया गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीएस) की और से इस मामले में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई थी। अब कॉमेडियन भारती सिंह पर आईपीसी के सेक्शन 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज हो गई है।
भारती सिंह ने मांगी सिख समुदाय से माफ़ी
View this post on Instagram
बता दें, भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने द्वारा की गई टिप्पणी पर माफी मांगती नजर आई थी। इस वीडियो में कह रही है कि, ‘मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है। मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और आपसे भी कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो।’
Must Read: भारती सिंह 37 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म और रखा दुनिया में सबसे अलग नाम- देखे पहली तस्वीरें
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है। पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है। मैं जनरल बोल रही थी। कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ… दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं। मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं। मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं।’
Must Read: भारती सिंह ने दिया एक बेटे को जन्म और रखा दुनिया में सबसे अलग नाम , देखे पहली तस्वीर