अगर आप अपना मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उस योजना को शुरू करने में जरा भी देरी न करें क्योंकि मकान निर्माण में काम आने वाले सरिया और सीमेंट के दामों में लगातार गिरावट जारी है। नवंबर से पहले जो सरिया 65 से 70 हजार प्रति टन के हिसाब से बिक रही थी, अब वह 57 से 60 हजार प्रति टन बिक रही है। वहीं औसतन 400 से 450 रुपये प्रति बोरी बिकने वाली सीमेंट दामों में भी गिरावट आई है। वर्तमान समय में 350 से 380 रुपये तक प्रति बोरी बिक रही है।
इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी बढ़ने के कारण आज मजदूर नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते मकान बनाने का कार्य रुका हुआ है इसलिए बाजार में सरिया और सीमेंट जैसी चीजों की डिमांड भी कम हो गई है। डिमांड कम होने की वजह से दाम घट रहे हैं। बता दे की लोकल और ब्रांड दोनों में यह कमी देखी जा रही है, ऐसे में जो लोग अभी घर बनाना चाहते हैं उन्हें थोड़ी सी राहत जरूर मिलती दिखाई दे रही है। महंगाई की वजह से जो कंस्ट्रक्शन बंद हो गए थे वह अब कंस्ट्रक्शन का काम दोबारा से शुरू कर सकते है।
आइए जानते हैं बाजार में रेट क्या चल रहे हैं?
- मौरंग (प्रति हजार घनफुट) 70,000 से 50,000 रुपये तक
- बालू (प्रति हजार घनफुट) 40,000 से 25,000 रुपये तक
- गिट्टी ( प्रति हजार घनफुट) 60,000 से 55,000 रुपये तक
- सरिया (प्रति टन) 65,000 से 57000 रुपये तक
- सीमेंट (प्रति बोरी) 360 से 350 रुपये तक
- ईंट (प्रति हजार) 4800 से 5200 तक
क्या कहते हैं व्यापारी
जबरदस्त गर्मी है..जिसकी वजह से लेबर नहीं मिल पा रहे हैं। इससे भवन निर्माण के काम में कमी आई है। खपत कम होने से सरिया के भाव में बड़ा अंतर आया है। बीते माह से तुलना करें तो लोकल ब्रांड में करीब सात हजार रुपये टन की कमी आई है और तो और छह डिजिट का आंकड़ा पार कर चुके नामी-गिरामी ब्रांड में भी चार से पांच हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। विशाल अग्रवाल, आयरन स्टील व्यापारी
Ag