डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ में 90 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू बतौर गेस्ट पहुंचे। शो की जज शिल्पा शेट्टी हैं और उनकी डेब्यू फिल्म ‘बाजीगर’ थी जिसमें कुमार सानू ने गाने गाए हैं। जब शो पर यह दोनों स्टार मिले तो शिल्पा ने सोनू को बताया कि वह फिल्म बाजीगर की शूटिंग के दौरान अपनी को-एक्ट्रेस काजोल से नाराज थीं।
अभिनेत्री ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि फिल्म का सुपरहिट गाना ‘ये काली-काली आंखें’ काजोल पर फिल्माया गया था लेकिन वह चाहती थी कि उनकी इस डेब्यू फिल्म में यह गाना उनपर फिल्माया जाए। शिल्पा ने कहा गाना काली-काली आंखें की शूटिंग चल रही थी और इस गाने के लिए मुझे ना चुनकर काजोल को सिलेक्ट कर लिया गया लेकिन मुझे इस बात का बेहद दुख था।
शिल्पा ने आगे कहा ‘मुझे ज्यादा हैरानी तब हुई जब काजोल की आंखों का गाने के साथ कोई मेल नहीं था और इसके बावजूद उसे इस गाने के लिए क्यों चुन लिया गया? शिल्पा ने आगे हंसते हुए कहा, जब यह गाना सुपरहिट हो गया तो मैं और भी ज्यादा दुखी होने लगी थी।’
‘ऐ मेरे हमसफर’ गाने की शूटिंग के दौरान हुआ था ये सब
शिल्पा ने कहा, ‘बाजीगर मेरी पहली फिल्म थी, मेरी उम्र कम थी और कॉलेज खत्म ही किया था। ऐसे में मैं काफी नर्वस थी। जब इस फिल्म का गाना ‘ऐ मेरे हमसफर’ शूट किया जा रहा था तो मुझे ज्यादा ही परेशानी हुई और मैं गाने के बोल पर ठीक से लिप सिंक नहीं कर पा रही थी। जब बार बार टेक लेने पड़े तो कोरियॉग्रफर भी चिल्लाने लगीं। ऐसे में शाहरुख मेरी मदद को आगे आए।’
शिल्पा को याद आई शाहरुख की सलाह
शिल्पा ने फिल्म ‘बाजीगर’ के पहले शूट को याद करते हुए बताया कि शाहरुख ने उन्हें बहुत अच्छी सलाह दी थी। शिल्पा ने कहा,’मुझे हिंदी समझ नहीं आती थी, मेरी व्याकरण अब भी सही नहीं है, लेकिन मैं महनत करती हूं। मैंने उर्दू सीखी और मैं बहुत हिंदी बोलती हूं। मेरा पहला शॉट ‘किताबे बहुत सी’ गाने से पहले शाहरुख खान के साथ एक पार्क में था। उस समय मैं जल्दी से अपनी लाइन कहकर उसे खत्म कर दे रही थी और कैमरे का सामना नहीं कर पा रही थी। तब शाहरुख ने मुझे कहा था कि ‘कैमरा देखो, कैमरा तुम्हारा दर्शक है और लाइनें कहो।’
1993 में रिलीज हुई थी बाजीगर
बता दें कि शाहरुख के शुरुआती करियर की फिल्म ‘बाजीगर’ बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में पहली बार शाहरुख और काजोल की जोड़ी देखी गई थी। वहीं, इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में दस्तक दी थी।