कार्तिक की भूलभुलैया में खो गई ‘धाकड़’ गर्ल, जानिए कितनी की हुई कमाई ?

Deepak Pandey
4 Min Read

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 इस वक्त लोगों का दिल जीतने में सफल हो रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूरत से ज्यादा कमाई करती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म के अंदर हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का लगाया हुआ है, जिसे देखकर हर कोई खुश होता हुआ नजर आ रहा है। इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है।

इस शुक्रवार भूल भुलैया 2 और धाकड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। कंगना की फिल्म कार्तिक के आगे फीकी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। खुद इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के जरिए सामने आई है। फिल्म ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार के दिन इस फिल्म की कमाई में कम से कम 28 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इसका मतलब ये की फिल्म भूल भुलैया 2 ने दूसरे दिन 18.34 करोड़ की कमाई की है। पहले और दूसरे फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो वो टोटल 32.45 करोड़ हो चुका है। इस फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए बच्चन पांडे औऱ गंगूबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसे शुक्रवार को देशभर में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। रिलीज से पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा करीब 14.75 करोड़ रुपए की कमाई की। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि ‘भूल भुलैया 2’ से पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आजकल 2’ उनके कॅरियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी। इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुल 34.99 करोड़ रुपए कमाकर ‘लव आजकल 2’ फ्लॉप हो गई थी। बता दें कि अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, परेश रावल, अंगद बेदी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं।

अपनी मेकिंग के पहले दिन से लगातार चर्चा में रही कंगन रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशाही हो गई। फिल्म ‘धाकड़’ की पहले दिन की ओपनिंग कंगना के कॅरियर की पिछली दो फ्लॉप फिल्मों ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘पंगा’ से भी कम रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘धाकड़’ ने पहले दिन सिर्फ 1.20 करोड़ रुपए रही है। फिल्म के सुबह के शोज तकरीबन खाली थे और दोपहर बाद तक फिल्म की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। फिल्म ‘धाकड़’ का जो भी कलेक्शन पहले दिन हो सका है, वह इसके शाम के और रात के शोज की बदौलत हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *