अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज एक बार फिर से विवादों के घरे में आती हुई दिखाई दे रही है। जल्द ही फिल्म को रिलीज किया जाना है, लेकिन इससे पहले करणी सेना ने मेकर्स की मुसीबत बढ़ा दी है। अब एक नई परेशानी लेकर वो फिल्म के लिए बाधा बनकर खड़े हो गए हैं। करणी सेना की तरफ से फिल्म के टाइटल का विरोध किया जा रहा है। उनकी तरफ से टाइटल बदलने की मांग की जा रही है। इससे पहले करणी सेना ने फिल्म देखी थी और सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार को देखकर अपनी संतुष्टि जताई थी। अब एक बार फिर से करणी सेना फिल्म का विरोध जता रही है।
दरअसल करण सेना ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदलने की मांग की है। उनकी मांग है कि फिल्म के मेकर्स और निर्देशक फिल्म के टाइटल में से सम्राट शब्द का इस्तेमाल करते हुए इसमें बदलाव करें। उनका ये मानना है कि फिल्म का टाइटल पृथ्वीराज से बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर देना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए करणी सेना के सुरजीत सिंह राठौर ने इस मुद्दे पर देते हुए कहा कि यदि फिल्म के नाम में बदलाव नहीं किया गया और फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं रखी गई, तो इस फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
इतना ही नहीं सुरजीत सिंह राठौर ने आगे कहा कि यश राज फिल्मों के सीईओ अक्षय विधान से मिले, जिसके बाद सीईओ ने करणी सेना को वादा किया है कि वो फिल्म के टाइटल में बदलाव करेंगे। करणी सेना की मांग का सम्मान करते हुए अब वो फिल्म के नाम को बदलने के लिए सहमत हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इंडस्ट्री के कुछ सूत्रों का ये कहना है कि फिल्म के टाइटल में परिवर्तन को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अब इस सीरीज में आगे क्या होगा वो तो देखने वाली बात है।