बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों इस फिल्म की फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। आने वाले समय में काफी स्टार किड्स बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इनमें शनाया कपूर, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और सुहाना खान जैसे पॉपुलर स्टार किड्स शामिल हैं। ऐसे में इब्राहिम भी अपने करियर की शुरुआत रणबीर और आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से करने जा रहे हैं।
हाल ही में इब्राहिम और उनके ग्रुप का एक नया वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। इस फोटो में इब्राहिम और बाकी लोगों को स्माइल करते हुए पोज देते देखा जा सकता है। ग्रुप ने थोड़ा फिल्मी स्टाइल में पोज दिया, यह फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और इब्राहिम के फैंस उन्हें मूवी में देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
क्लिप देखकर खुश हुए फैंस
बताते चलें कि इब्राहिम अली खान ने इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। वह करण जौहर को उनकी फिल्म में असिस्ट कर रहे हैं। इससे पहले करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर किया था, जिसमें शादी का सीन नजर आ रहा था। करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- ‘डे 91’ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। इस वीडियो के फ्रेम को देखकर फैंस काफी खुश औऱ एक्साइटेड नजर आए। अब सेट से स्टार किड्स की कुछ और झलकियां सामने आईं हैं।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। करण जौहर की यह फिल्म अगले साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज होगी। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मूल्यों पर आधारित प्रेम कहानी होगी।