थाईलैंड की बुजुर्ग महिला ने ‘गंगूबाई’ को किया कॉपी, तो ये था आलिया भट्ट का रिएक्शन

Shilpi Soni
3 Min Read

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को रिलीज हुए लगभग ढाई महीने का वक्त बीच चुका है लेकिन अब भी दर्शकों, खासकर आलिया भट्ट के फैन्स पर इसका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मूवी में आलिया भट्ट के किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसके चर्चे देश-विदेशों तक होने लगे हैं। इस फिल्म के बाद आलिया के फैन्स के बीच सफ़ेद साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी, होंठों पर लिपस्टिक और हैंड बैक लेकर गंगूबाई की स्टाइल में पोज देने की एक होड़ सी लग गई है।

कुछ समय पहले सिर्फ इंडिया में गंगूबाई का क्रेज देखने मिलता था, मगर अब ‘गंगूबाई’ थाइलैंड की महिलाओं के जहन में समा गई है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें हैं, जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने ‘गंगूबाई’ को कॉपी किया हैं।

आलिया ने शेयर की तस्वीर

बता दे की आलिया ने एक बजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर की है, जिसमें महिला आलिया के किरदार के लुक में दिखाई दे रही है। आलिया भट्ट ने बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है। आलिया भट्ट ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘थाईलैंड से ढेर सारा प्यार, थैंक्यू’।

बता दें कि तस्वीर में महिला सफेद कपड़ों के चिकनकारी दुपट्टा सिर पर ओढ़े, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी, लाल लिपस्ट‍िक, काला चश्मा, हैंडबैग लिए दिखाई दे रही है। गंगूबाई के पोज को कॉपी करने के लिए महिला ने कार के आगे पोज दिया है।

25 फ़रवरी को रिलीज हुई थी फिल्म

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फ़रवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें आलिया के काम की खूब सराहना हुई थी। फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि क्रिटिक्स की ओर से भी खूब वाहवाही लूटी थी।

एस. हुसैन जैदी की किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ़ मुंबई’ पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी गंगा हरजीवन दास की लाइफ पर बेस्ड थी, जो गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली सीधी सादी लड़की थी, लेकिन अपने प्रेमी रमणीक लाल द्वारा बेवफाई करने और धोखा देने के चलते मुंबई के कमाठीपुरा में संचालित वेश्यावृत्ति में फंसने के बाद गंगू बन जाती है। हालांकि, यहां गंगू वेश्याओं और उनके बच्चों के अधिकार की लड़ाई लड़ती है और सबकी चहेती बन जाती है।

बॉक्स ऑफिस पर की थी 129 करोड़ की कमाई

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन दिन 10.50 करोड़ रुपए कमाए थे। यह अब तक कि इस साल की 5वीं बेस्ट ओपनर फिल्म है। लाइफटाइम कलेक्शन देखें तो यह इस साल की अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वली फिल्म है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *