14 साल में इतनी बदल गई है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टार कास्ट, शैलेश लोढ़ा से पहले इन कलाकारों ने छोड़ा शो

Shilpi Soni
3 Min Read

पिछले 14 वर्षों से कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों की पसंद बना हुआ है। यह शो साल 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ था। इतने वर्षों से प्रसारित होने के बाद भी यह कॉमेडी टीवी सीरियल दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। लोगों के बीच पॉपुलैरिटी रखने वाले इस शो की हर बात, हर किस्सा और हर किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी इस शो के कई किरदार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इन 14 सालों में कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टारकास्ट में क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

नेहा मेहता

इस पॉपुलर सिटकॉम में तारक मेहता की पत्नी अंजली भाभी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं। उनकी अदाकारी और शो को लेकर उनका लगाव देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह नेहा ही थीं, जिन्होंने अंजलि के इस किरदार को जीवंत किया था लेकिन, पिछले दिनों नेहा की शो के मेकर्स के साथ कुछ अनबन हुई और उन्होंने शो छोड़ दिया था। अब नेहा की जगह अंजली भाभी का किरदार सुनयना फौजदार निभा रही हैं।

झील मेहता

अभिनेत्री झील मेहता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शुरुआत से सोनू के किरदार में नजर आती थीं लेकिन, झील ने पढ़ाई पर फोकस करने के लिए चार सालों बाद यह शो छोड़ दिया था।

निधि भानुशाली

झील मेहता के बाद शो में सोनू का किरदार अभिनेत्री निधि भानुशाली निभाती हुई नजर आई थीं लेकिन निधि ने भी सात साल तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘के साथ जुड़े रहने के बाद शो को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से अब पलक ‘सोनू’ का किरदार निभा रही हैं।

भव्य गांधी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के बेटे, टप्पू का किरदार भव्य गांधी ने शो के शुरू होने के बाद से 2017 तक निभाया। इतने लंबे समय तक टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य ने भी शो छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भव्य ने फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए यह शो छोड़ दिया था। उनके बाद अब पिछले तीन साल से टप्पू का किरदार राज अनादकट निभा रहे हैं।

कवि कुमार आजाद

शो में डॉक्टर हाथी का दमदार किरदार कवि कुमार आजाद निभाते थे लेकिन साल 2018 में उनकी आकस्मिक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया। अब शो में यह किरदार निर्मल सोनी निभा रहे हैं।

गुरुचरण सिंह

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हमेशा पार्टी के लिए तैयार रहने वाले और अपनी बीवी से बेइंतहा प्यार करने वाले रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार गुरुचरण सिंह निभाते थे। लेकिन 2020 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद अब बलविंदर सिंह सूरी, सोढ़ी का किरदार निभा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *