लोगों को टॉर्चर करने के लिए बनाई गई हैं ये 12 बॉलीवुड फिल्में, देखें लिस्ट

Shilpi Soni
7 Min Read

बॉलीवुड में हर साल दर्जनों फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करती हैं वहीं, कुछ फिल्में बुरी तरह पिट जाती हैं। बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनको दर्शकों ने एक सिरे से खारिज कर दिया। हाल तो ये है कि इन फिल्मों का नाम सुनते ही फैंस के सिर में दर्द हो जाता है। लोग इन फिल्म का नाम सुनते ही अपने टीवी बंद कर देते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की सबसे सुपर फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)

आमिर खान को लगा था कि वो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के जरिए बॉलीवुड पर राज करेंगे हालांकि फैंस ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की फिल्म को बोरिंग बता दिया। लंबी चौड़ी कास्ट होने के बाद भी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। फैंस इन फिल्म के नाम से ही घबराने लगे थे। हाल ये हो गए थे कि खुद आमिर खान ने सबके सामने आकर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बनाने के लिए माफी मांगी थी।

तीस मार खान (Tees Maar Khan)

अक्षय कुमार ने बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ फिल्म ‘तीस मार खान’ में काम किया। फिल्म के गानों ने आते ही धमाल मचा दिया था हालांकि फिल्म रिलीज होते ही फैंस भड़क गए। ‘तीस मार खान’ देखने के लिए फैंस ने सिनेमाघरों तक जाने की भी जहमत नहीं उठाई। जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी थी वो केवल कटरीना कैफ के फैंस थे। इतनी घटिया कॉमेडी देखकर लोग रोने लग गए थे।

रेस 3 (Race 3)

रेस वन और टू ने सफलता के झंड़े गाढ़ दिए थे। दो फिल्मों की सफलता को देखते हुए मेकर्स को लगा कि वो दर्शकों के आगे कुछ भी परोस देंगे और उनका काम बन जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल और डेजी शाह जैसे सितारे नजर आए थे। इतने सितारे होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। इस फिल्म को देखकर फैंस आज भी सलमान खान को गालियां देते है।

जानी दुश्मन (Jaani Dushman: Ek Anokhi Kahani)

फिल्म ‘जानी दुश्मन’ को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने सारे फॉर्मुला का इस्तेमाल किया। कास्ट वीएफएक्स हर चीज पर बहुत काम किया गया था हालांकि एक्टर्स की घटिया एक्टिंग ने इस फिल्म को यादगार बना दिया। ‘जानी दुश्मन’ को बॉलीवुड की सबसे घटिया फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म का नाम सुनते ही फैंस के सिर में दर्द होने लगता है।

हिम्मतवाला (Himmatwala)

अजय देवगन की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ को देखने के लिए सच में काफी हिम्मत की जरूरत है। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बकवास फिल्मों में से एक है। फैंस को लगा था कि ये फिल्म पुरानी ‘हिम्मतवाला’ को कड़ी टक्कर देगी।

देशद्रोही (Desh Drohi)

केआरके अक्सर बॉलीवुड में रिलीज होने वाली फिल्मों को घटिया बताते हैं। लगता है कि केआरके अपनी फिल्मों को भूल गए हैं जिनमें उन्होंने एक्टिंग की है। ‘देशद्रोही’ बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसे देखकर फैंस अपना माथा पीट लेते हैं। इस बकवास फिल्म में केआरके ने लोगों को जमकर पकाया था।

एक्शन रिप्ले (Action Replay)

अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की ये फिल्म सालों पहले दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। ‘एक्शन रिप्ले’ में फ्यूचर की झलक दिखाई गई थी। ये फिल्म देखकर फैंस के दिमाग की नसें ही फट गई थी। लोग आज भी इस फिल्म को देखने से डरते हैं।

बूम (Boom)

साल 2003 में कटरीना कैफ ने फिल्म ‘बूम’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में गैंग्सटर्स की जिंदगी को करीब से दिखाया गया था। इस फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार थी। सेंसर बोर्ड ने भी आंख बंद करके इस फिल्म को रिलीज होने दिया हालांकि फैंस ने इस घटिया फिल्म को देखने से ही नजरअंदाज कर दिया।

आग (Aag)

राम गोपाल वर्मा के पास आइडियाज की काफी कमी थी। ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने शोले की कॉपी बनाने का फैसला लिया। वह बात अलग है कि राम गोपाल वर्मा की ‘आग’ का हदशत आज भी खत्म नहीं हुआ है। लोग इस फिल्म का नाम सुनते ही भाग खड़े होते हैं। जैसे शोले ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़े वैसे ही राम गोपाल वर्मा की आग ने फ्लॉप होने की सारी सीमा पार कर दी थी।

आप का सुरूर (Aap Ka Suroor)

‘आप का सुरूर’ को आईएमडीबी पर केवल 2.1 की रेटिंग मिली थी। हिमेश रेशमिया और हंसिका मोटवानी की इस फिल्म ने लोगों के तीन घंटे काटना मुश्किल कर दिए थे। इस लव स्टोरी ने फैंस के सिर में ही दर्द कर दिया था।

कर्ज (Karz)

एक्टर बनने के चक्कर में हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों का कबाड़ा किया है। इस लिस्ट में एक नाम फिल्म ‘कर्ज’ का भी है। साल 1980 में आई फिल्म कर्ज के इस रीमेक ने हिमेश रेशमिया ने बहुत ही बकवास एक्टिंग की थी। हिमेश रेशमिया के टैलेंट ने इस फिल्म को बुरी तरह से डुबो दिया।

द लेजेंड ऑफ ड्रोन (The Legend of Drona)

अभिषेक बच्चन और प्रियंक चोपड़ा की ये फिल्म भी किसी डिजास्टर से कम नहीं थी। ‘द लेजेंड ऑफ ड्रोन’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। फैंस आज भी मेकर्स से ये सवाल करते हैं कि उन्होंने ऐसी घटिया फिल्म क्या सोचकर बनाई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *