फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक करण जौहर बुधवार को 50 साल के हो गए। अकेले दम पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी पावर्स में से एक करण के इस बर्थडे पर ख़ास सेलेब्रेशन तो बनता था। ये ख़ास सेलेब्रेशन कल मुंबई में हुआ भी और सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि तमाम सेलेब्रिटी करण जौहर के 50बर्थडे के सेलेब्रेशन का हिस्सा बने।
इस पार्टी में आए सभी मेहमान ख़ास थे लेकिन कुछ लोगों का साथ में आना थोड़ा ज़्यादा ख़ास था। जैसे कि ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद। ऋतिक और सबा के रिलेशनशिप को लेकर अभी तक रिपोर्ट्स ही आती रही हैं लेकिन इन्होने खुद कुछ कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन करण के बर्थडे पर ये जिस तरह साथ पहुंचे उससे जैसे इनके रिलेशनशिप पर मुहर लग गई। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत तो लग ही रहे थे और इन्होने जमकर कैमरों के लिए साथ में पोज़ भी किया।
कुछ ऐसा ही मामला सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी का भी था। लेकिन बस यही दो नहीं। करण की पार्टी में कई ऐसे कपल थे जिनका साथ मौजूद होना उनके ‘कथित’ रिलेशनशिप की पुष्टि थी
ऋतिक रोशन जहां करण के बर्थडे पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा के साथ पहुंचे वहीं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन, करीना कपूर-सैफ अली खान से लेकर बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स ने रेड कार्पेट पर अपने शानदार स्टाइल से ऐसा माहौल बनाया कि देखने वालों की सांसें और नज़रें दोनों अटकी रह गयीं।