Ranveer-Deepika के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? एक्टर ने दिया इशारा

Shilpi Soni
3 Min Read

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं। रणवीर सिंह को आखिरी बात फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी बीच रणवीर सिंह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के एक नए कमर्शियल लॉन्च में पहुंचे, जहां उनको खूब मस्ती करते हुए देखा गया। रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ में काम किया था। शो के दौरन दोनों से वहां मौजूद लोगों ने काफी सवाल किया।

इसी बीच की लोगों ने रणवीर सिंह से पूछ लिया कि ‘वे अब पिता कब बनने वाले हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि ‘अब मैं क्या बोलूं, जब दीपिका कांस फेस्टिवल से आएंगी तो आप लोग उन्हीं से ये सवाल पूछ लेना।’

जब रोहित शेट्टी से मिलने सेट पर पहुंच जाते थे रणबीर

इतना ही नहीं इस इवेंट के दौरान रोहित शेट्टी ने रणवीर और दीपिका को लेकर कई फनी किस्सों का भी जिक्र किया, जिनको सुनने के बाद हर कोई चौंक गया और ठहाके मारकर हसंने लगा। रोहित ने बताया कि जब वो लोग फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे थे, तब भी रणवीर कपूर सेट पर खूब चक्कर लगाया करते थे। रोहित बताते हैं कि ‘रणवीर सेट पर दीपिका का बहाना लेकर आते थे, लेकिन वो असल में उनसे (रोहित शेट्टी) से ही मिलने आया करते थे।’

साथ ही इस इवेंट के दौरान उनकी आने का वाली फिल्म ‘सिम्बा 2’ (Simmba 2) और ‘सिंघम 3’ (Singham 3) को लेकर भी कई बातें हुई। वहां मौजूद मीडिया ने पूछा कि क्या सिम्बा 2 आएगी?, जिसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि ‘बोल दिया ना।’ इसके बाद सिंघम 3 को लेकर सवाल किया गया तो इसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी ने ना हां की और ना ही ना कहा। इसी बीच ‘गोलमाल’ फिल्म को लेकर भी सवाल उठे।

रणवीर सिंह ने रोहित की रखी शर्त

एक फूड ब्रांड के शनिवार को जारी हुए कमर्शियल से पहले रणवीर सिंह इसी ब्रांड का एक और कमर्शियल कर चुके हैं। रणवीर बताते हैं, ‘पांच साल पहले उन्हें जब पहली बार इस फूड ब्रांड के विज्ञापन के लिए संपर्क किया तो उन्होंने शर्त रखी कि अगर इसे रोहित शेट्टी बनाएंगे तो ही वह इस विज्ञापन में काम करेंगे। विज्ञापन की शूटिंग की चार पांच दिन तक हैदराबाद में होनी थी लेकिन मैंने पूरी मेहनत करके इसे दो ही दिन में पूरा कर लिया। रोहित शेट्टी खुश हुए और मेरा नंबर उनकी फिल्म ‘सिंबा’ में लग गया।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *