इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने लाखों फैंस के बीच ड्रीम गर्ल के नाम से अपनी पहचान रखती हैं। हेमा मालिनी की बात करें तो, उनका नाम आज इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों में शामिल है जो फिल्मी दुनिया से दूर होते हुए भी अक्सर खबरों और सुर्खियों में बनी रहती है और आज भी उनके फैंस उनसे जुड़ी किसी भी छोटी से छोटी बात को जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं…
अगर असल जिंदगी की बात करें तो, हेमा मालिनी ने साल 1980 में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र संग शादी रचाई थी। बता दे की धर्मेंद्र पहले से प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और हेमा मालिनी संग शादी करने से पहले ही धर्मेंद्र 4 बच्चों की पिता भी बन चुके थे, जिनमें उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल सहित दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल शामिल है।
इस मुताबिक अगर देखा जाए तो साल 1980 में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र सिंह के साथ शादी रचाई थी और ऐसे में आज इन दोनों की शादी को तकरीबन 41 साल पूरे हो चुके हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि शादी को इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी तक हेमा मालिनी अपने ससुराल नहीं गई है, बल्कि अभी भी वह अपने ससुराल से कुछ ही दूरी पर बने अपने बंगले में रहती हैं।
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में किया जिक्र
बता दे की हेमा मालिनी ने खुद अपनी बायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया है कि ‘धर्मेंद्र के साथ शादी से पहले उन दोनों के बीच यह बात तय हुई थी कि हेमा उनके पहले परिवार के मामलों में दखल नहीं देंगी और दोनों परिवार निजी मामलों में हमेशा एक दूसरे से दूर रहेंगे। धर्मेंद्र के इन दोनों परिवारों में आज भी दूरियां बरकरार है, पर इसके बावजूद भी हेमा मालिनी अपने ससुराल के कुछ लोगों के बेहद करीब हैं और उनके साथ काफी अच्छे संबंध रखती हैं।
इनमें सबसे पहला नाम सतवंत कौर का आता है, जो रिश्ते में हेमा मालिनी की सास लगती है और असल जिंदगी में वह हेमा मालिनी के साथ काफी अच्छा और करीबी रिश्ता रखते हैं। इस बात का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि जब सतवंत कौर को हेमा मालिनी से मिलने की इजाजत नहीं थी, तब हेमा की प्रेगनेंसी के दौरान वो खुद उनसे मिलने और ने आशीर्वाद देने पहुंची थी।
धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल के साथ भी हेमा मालिनी काफी अच्छा रिश्ता रखती हैं, और इसी वजह से साल 2015 में पहली बार ईशा देओल अपनी मां हेमा के ससुराल गई थी, जब अजय देओल का निंधन हुआ था। अजीत देओल के साथ-साथ उनके बेटे अभय देओल की हेमा मालिनी से काफी लगाव रखते हैं और इसी के साथ साथ हेमा मालिनी की दोनों बेटियों से भी अभय देओल काफी अच्छा रिश्ता रखती हैं, जिस वजह से ईशा देओल की शादी के दौरान अभय देओल ने हीं भाई द्वारा निभाई जाने वाली सभी रस्मों को निभाया था।