300 करोड़ रुपये में बनी है फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’, अक्षय ने ली इतनी फीस

Ranjana Pandey
4 Min Read

अक्षय कुमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को रिलीज हो गई है। मेकर्स जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।अब तक सामने आए दृश्यों से पता चलता है कि यह एक बड़े बजट की फिल्म है।इस पीरियड ड्रामा को बनाने के लिए भव्य सेट तैयार किया गया है और प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म पर खूब पैसा बहाया है।

25 करोड़ रुपये में तैयार हुआ सेट

किसी भी पीरियड ड्रामा को बनाने के लिए एक भव्य सेट की जरूरत पड़ती है।दरबारी कवि चंदबरदई के काव्य ‘पृथ्वीराज रासो’ पर आधारित इस फिल्म के सेट को बनाने में भी मेकर्स ने खूब पैसा और पसीना बहाया है।12वीं शताब्दी की दिल्ली, अजमेर और कन्नौज जैसी जगहों को पर्दे पर दिखाने के लिए फिल्म के निर्देशक-लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सालों तक शोध किया।रिपोर्ट्स की मानें तो सेट को तैयार करने में करीब 25 करोड़ रुपये लगे हैं।

कलाकारों के लिए बने हजारों कॉस्ट्यूम

कॉस्ट्यूम और जूलरी पर भी लगभग सेट के बराबर पैसे लगाए गए हैं।कलाकारों के लिए 50,000 से ज्यादा कॉस्ट्यूम बनवाए गए।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग 40 दिनों तक चली थी। शूटिंग में हर दिन का खर्च एक करोड़ रुपये से ज्यादा था।स्टारकास्ट की फीस और अन्य खर्चों को मिलाकर यशराज फिल्म्स की इस भव्य फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये पहुंच गया है।ऐसे में मेकर्स पर अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का दबाव है।

स्टारकास्ट ने ली मोटी फीस

फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि फिल्म के लिए अक्षय ने 60 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है।वहीं फिल्म की फीमेल लीड मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका ने बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने करीब एक करोड़ रुपये चार्ज किया हैइतने बड़े बजट में बनाने के बाद मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

सबसे बड़ी ओपनिंग चाहते हैं निर्माता

‘सम्राट पृथ्वीराज’ के मेकर्स बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म ‘वॉर’ को पीछे छोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी।बीते दिनों कन्नड़ फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ ने हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी।‘सम्राट पृथ्वीराज’ के निर्माता चाहते हैं कि फिल्म की इससे बड़ी ओपनिंग हो। 

4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म

फिल्म के लिए अडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म अडवांस बुकिंग से 10-12 करोड़ रुपये कमा सकती है।देशभर में फिल्म को रिलीज के लिए 4,000 स्क्रीन्स मिले हैं।हालांकि, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ और साथ में रिलीज हो रही फिल्म ‘मेजर’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्क्रीन्स और कलेक्शन में सेंध लगा सकती हैं।रिलीज से पहले गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म देखी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *