आ गया मिनी सोलर पावर जेनरेटर, बिना बिजली पूरे घर को करेगा रोशन, जानें – कीमत और खूबी..

Ranjana Pandey
2 Min Read

बिजली न होने पर फोन, लैपटॉप को चार्ज करने में काफी दिक्कते आती हैं। या किसी के घर चार्ज करनवाने जाना पड़ता है। गांव मे यह दिक्कतें अधिक है। ऐसे में बाजार मे नया solar generator आया है, जो बिल्कुल आपके बजट मे है।यह जेनरेटर छोटा और सुडौल है। ये टॉप बॉक्स के आकार का है। इस सोलर पावर जेनरेटर से आप लैपटॉप, टीवी, फोन और पंखे जैसे उपकरणों को पावर सप्लाई दिया जा सकता है।

इसके हल्के और portable होने के कारण आप इसे कहीं भी रख सकेंगे। इस सोलर पावर जेनरेटर को अमेज़न से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत भी एकदम किफायती है।यह जेनरेटर 42000mAh 155Wh के साथ आता है। यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को पावर सप्लाई दे सकता है। इसमें पेट्रोल-डीजल का भी कोई खर्च नहीं है। इसे एक बार फुल चार्ज कर देने पर एक साथ कई फोन, लैपटॉप आदि चार्ज किया जा सकता है।

इसके अलावा से टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन, टीवी आदि आराम से चलाया जा सकता है।इस डिवाइस के साथ आपको 1 पावर एडॉप्टर और एक कार चार्जर मिलता है। इसका वजन मात्र 1.89 किलोग्राम है। इसे सूरज की रोशनी में चार्ज किया जा सकता है। इससे बिजली का बिल भी नही आएगा।इसकी कीमत 19,000 हजार रुपये है।

TAGGED:
Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *