पहले और दूसरे सीजन में धमाल मचाने के बाद प्रकाश झा की ‘आश्रम 3’ दर्शकों के बीच आ चुकी है। यह सीरीज 3 जून को MX प्लेयर पर रिलीज हुई है।सीरीज को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें बॉबी देओल का किरदार एक बार फिर निखर कर सामने आया है।कम ही लोगों को पता होगा कि ‘आश्रम 3’ के कलाकारों ने तगड़ी फीस ली है। आइए जानते हैं पूरी स्टारकास्ट की फीस।
बॉबी देओल ‘आश्रम 3’ के लीड कलाकार हैं और उन्हीं के कंधे पर सीरीज को हिट कराने का जिम्मा है। सीरीज में काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाकर वह दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं।इस लिहाज से उनकी फीस तगड़ी जरूर होगी।खबरों की मानें तो ‘आश्रम 3’ में काम करने के लिए बॉबी ने मेकर्स से एक से चार करोड़ रुपये के बीच चार्ज किए हैं। एक बेब सीरीज के लिए इसे भारी-भरकम फीस माना जाएगा।
ईशा गुप्ता
‘आश्रम 3’ में एंट्री करने के साथ ही अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने महफिल लूट ली है। उन्होंने इस सीरीज में बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है।बॉबी के साथ ईशा के रोमांटिक सीन ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इस सीरीज के लिए 25 लाख से 2 करोड़ रुपये के बीच फीस ली है। इतना जरूर है कि इस सीरीज ने ईशा की मार्केट वैल्यू बढ़ा दी है।
इस कड़ी में अगला नाम अभिनेत्री त्रिधा चौधरी का है, जो इस सीरीज के तीनों सीजन में नजर आ चुकी हैं। ‘आश्रम’ फ्रेंचाइजी में बॉबी के साथ उनके बोल्ड सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।इस सीरीज के तीसरे सीजन में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया।कहा जा रहा है कि त्रिधा ने ‘आश्रम 3’ का हिस्सा बनने के लिए 4-10 लाख रुपये वसूले हैं। भले उनकी फीस कम है, लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है।
दर्शन कुमार
इस सीरीज के जरिए अभिनेता दर्शन कुमार ने पुलिस वाले की भूमिका में दर्शकों की वाहवाही बटोरी है। उन्होंने काफी गंभीरता से अपने किरदार को निभाया है।एक सख्त पुलिस वाले का किरदार कैसा निभाया जाता है, उन्होंने इसकी बानगी पेश की है। इस फ्रेंचाइजी के जरिए उन्होंने मनोरंज जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई है।ऐसी चर्चा है कि ‘आश्रम 3’ के लिए मेकर्सने उन्हें 15-25 लाख रुपये का भुगतान किया है।
अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ‘आश्रम’ फ्रेंचाइजी की जान हैं। ‘आश्रम 3’ में भी उन्होंने अपने किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति देखने लायक है।इस सीरीज में उन्होंने बाबा निराला के खास आदमी का किरदार अदा किया है। सीरीज में वह बाबा निराला की सुरक्षा में नजर आए।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में काम करने के लिए चंदन रॉय ने 15-25 लाख रुपये फीस ली है।
अदिति पोहनकर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘आश्रम’ फ्रेंचाइजी ने बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस सीरीज में वह पम्मी के किरदार में छा गई हैं।इसमें दिखाया जाता है कि कैसे पम्मी बाबा निराला के चंगुल में फंस जाती हैं। इस सीरीज के तीसरे सीजन में भी उनका किरदार काफी दमदार है।बताया जा रहा है कि अदिति ने इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए 12-20 लाख रुपये लिए हैं।
तुषार पांडे और अनुप्रिया गोएंका
तुषार पांडे और अनुप्रिया गोएंका ने भी ‘आश्रम 3’ में अपने अभिनय का तड़का लगाया है। रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता तुषार ने सीरीज के लिए 25-35 लाख रुपये फीस ली है।अनुप्रिया की बात करें तो वह दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं। यह सीरीज उनके करियर के लिए अहम साबित हो सकती है।सुनने में आ रहा है कि अनुप्रिया ने इस सीरीज के लिए 8-15 लाख रुपये वसूले हैं।