लाल जोड़े में चांद सी लगी नयनतारा, विग्नेश संग रचाई शादी, इन सितारों ने की शादी में शिरकत

Shilpi Soni
4 Min Read

साउथ की स्टनिंग ऐक्ट्रेस नयनतारा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ गुरुवार 9 जून 2022 को धूमधाम से शादी रचाई। इस शादी में परिवार के लोग, करीबी फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज़ शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत जैसे मेगा स्टार्स शामिल हुए हैं। इस शादी के तुरंत बाद विग्नेश शिवन ने वेडिंग की सबसे खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैन्स को बता दिया कि नयनतारा अब उनकी हो चुकी हैं। इस शादी की कई और लाजवाब तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं, जिसमें नयनतारा लाल आउटफिट में कमाल दिख रही हैं।

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) निर्माता विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। नयनतारा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं जिनमें वो काफी प्यारी लग रही हैं।

नयनतारा ने शादी में सुर्ख़ लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने गले में हरे रंगे का बेशकीमती हार पहना हुआ था। लाल साड़ी में नयनतारा काफी खूबसूरत लग रही हैं। नयनतारा जहां शादी में सुर्ख़ लाल साड़ी में नज़र आईं तो वहीं विग्नेश ने क्रीम कलर का धोती कुर्ता पहना था जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की ही शॉल डाली थी।

महाबलीपुरम के एक लोकप्रिय रिसॉर्ट में गुरुवार सुबह नयनतारा से शादी करने वाले निर्माता-निर्देशक विग्नेश शिवन ने अपनी शादी की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। विग्नेश शिवन ने अपनी शादी के तुरंत बाद अपनी पत्नी के माथे पर एक किस करते हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, ‘भगवान की कृपा से, माता-पिता और सबसे अच्छे दोस्तों के आशीर्वाद से, अभी नयनतारा से शादी की!’

बता दे की शादी की इन तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन फूलों से सजे जिस रास्ते पर चलते नजर आ रहे हैं, ये झलकियां रोमांटिक कॉमिडी फिल्म Crazy Rich Asians की याद दिला रही हैं, जिसमें ऐक्ट्रेस दुल्हन इसी अंदाज में पान पर चलती नजर आई थीं। साल 2018 में आई इस फिल्म के गॉरजस वेडिंग सीन ने लाखों फैन्स के दिलों को छुआ था।

नयनतारा की शादी में पहुंचे किंग खान

हाल ही में कोविड पॉजिटिव हुए शाहरुख खान रिकवर होने के बाद फिल्म ‘जवान’ की को-एक्ट्रेस नयनतारा की शादी अटेंड करने चेन्नई पहुंचे। वेडिंग वेन्यू में पहुंचने से पहले किंग खान की फोटो सामने आई है। शाहरुख खान की मैनेजर ने सोशल मीडिया पर एक्टर संग फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों में किंग खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं।

आपको बता दें कि नयनतारा और शिवन पिछले सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 7 साल डेट करने के बाद नयनतारा और शिवन ने शादी करने का फैसला किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *