इंटरनेट की दुनिया में रोजाना ही कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर या पढ़कर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। वहीं कुछ चीजें इतनी मजेदार होती हैं कि उन्हें देखकर या पढ़कर लोगों का दिन बन जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। जो भी इस तस्वीर में लिखी हुई बातों को पढ़ रहा है वह अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों स्कूल के बच्चों का एक पत्र वायरल हो रहा है। यह मजेदार पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा लिखा गया है। सोशल मीडिया पर जो आवेदन पत्र वायरल हो रहा है उसमें स्कूल के लड़कों ने लड़कियों की हरकत से परेशान होकर प्रिंसिपल को यह पत्र लिखा है। लड़कों ने आवेदन में लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजब-गजब नाम से बुलाती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि वायरल होने वाली तस्वीर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की है। यह औरैया जिले के तैय्यापुर स्थित नवोदय विद्यालय का मामला बताया जा रहा है।
क्लास 7 के लड़कों ने की लड़कियों की शिकायत
अब जमाना बदल गया है। लड़कियां न सिर्फ लड़कों की बराबरी कर रही है बल्कि उनसे आगे भी निकल रही है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये चिट्ठी को ही पढ़ लीजिए। इसमें 7वीं क्लास के लड़कों ने प्रिंसिपल से शिकायत की है कि लड़कियां क्लास में उन्हें उल्टे सीधी नाम लेकर पुकारती हैं। औकात में रहने को कहती है। खूब हल्ला और डायलॉगबाजी करती हैं। यहां तक कि ओम फोम धर्राटे काटती हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी बड़ी वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में 7वीं क्लास के लड़कों ने अपने क्लास की लड़कियों प्रिंसिपल से भर-भर के शिकायत की है। लड़कियों को लड़कों से माफी मंगवाने को भी कहा है। यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के नवोदय विद्यालय औरैया का है।
चिट्ठी में बयां किया अपना दुख
प्रिंसिपल ने कही ये बात
जब ये चिट्ठी वायरल हुई तो नवोदय विद्यालय औरेया के प्रिंसिपल डॉक्टर संजीव गुप्ता ने कहा कि’ ये मामला दो महीने पहले का है। मुझे अभी इसकी जानकारी लगी है। इसे लेकर मेरी स्टाफ मीटिंग हुई थी। मुझे बताया गया कि ये चिट्ठी लड़कों ने वॉर्डन को दी थी। वॉर्डन ने लड़के-लड़कियों से बात मसला सुलझा लिया था हालांकि मैंने टीचर्स से कहा है कि आगे से ऐसी बातें मुझे जरूर बताई जाए।’
उधर चिट्ठी वायरल होने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिए। एक ने कहा ‘अब इसी बहाने पुरुष आयोग का गठन कर दो।’ फिर दूसरा यूजर बोला ‘यदि लड़कियों को हर चीज में बराबरी करनी है तो उन्हें बराबर सजा भी मिलना चाहिए।’ वहीं कुछ लोग लड़कों की सुंदर हैंडराइटिंग की तारीफ करने लगे।