सोना फिर हुआ रिकॅार्ड सस्ता, 22120 रुपए प्रति 10 ग्राम में खरीदें सोना

Ranjana Pandey
3 Min Read

शादी के मौके पर अक्सर सोने-चांदी के रेटों में उछाल होता है. लेकिन इस सीजन कई बार सोने के दामों में भारी कमी देखने को मिली है. आपको बता दें कि भारतीय बाजार में एक बार फिर सोने के दामों में भारी कमी देखने को मिल रही है. मेरठ की अगर बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड के रेटों में प्रति 10 ग्राम में 450 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. यानि यहां 22 कैरेट का साना लगभग 46120 रुपए प्रति तौला आपको मिल जाएगा. वहीं 9 कैरेट के सोने के दामों की बात करें तो महज 22120 प्रति 10 ग्राम आपको मिल जाएगा. हालाकि ये दाम मेरठ व पटना सर्राफा बाजार के हैं, शहर के हिसाब से दामों में कमी देखने को मिल सकती है.

आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. वहीं कुछ ग्राहक 18, 14 व 9 कैरेट के सोने से बने आभूषण भी खरीदते हैं. खासकर शादी-विवाह के मौके पर 9 व 14 कैरेट के सोने से बने गहने खरीदे जाते हैं. क्योंकि इनका रेट बहुत ही कम होता है. यानी 22 कैरेट के मुकाबले ये आभूषण आधे रेट पर मिलते हैं.

यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी सोना

22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी सोना

21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना 75 फीसदी सोना

17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी सोना

14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी सोना

9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी सोना होता है

 

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है. बुलियन मार्केट के अनुसार 9 कैरेट का सोना ज्यादा ग्राहक नहीं खरीदते हैं, 22 व 18 व 14 कैरेट के सोने की ज्यादा बिक्री होती है. क्योंकि 9 कैरेट में सोने की मात्रा बहुत ही कम होती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *