ऐश्वर्या राय शादी के बाद भले फिल्मों में कम नजर आने लगी हैं, पर एक ऐसा भी समय था जब वे लोगों के साथ इंटरेक्शन का कोई मौका छोड़ती नहीं थीं। उन्हें 2009 में शादी के बाद अभिषेक बच्चन के साथ ओपरा विनफ्रे के शो में शिरकत करने का मौका मिला था। तब दुनिया भर के तमाम लोगों ने उनकी खूबसूरती पर ध्यान दिया था। शो में ऐश्वर्या ने अपनी हाजिर जवाबी से सभी का दिल जीत लिया था।
ओपरा विनफ्रे का शो बेहद मशहूर है, जिसमें दुनिया भर के लोग आना पसंद करते हैं। जब ऐश्वर्या और अभिषेक इस विशेष शो में शामिल हुए तो ओपरा ने उनसे उनके करियर और निजी जिंदगी से जुड़े तमाम सवाल पूछे।
ऐश्वर्या ने रिश्तों और फिल्मों से जुड़े तमाम सवालों का बहुत खूबसूरती से जवाब दिया था। तब जिसने भी यह इंटरव्यू देखा, वह एक्ट्रेस का फैन बन गया। इंटरव्यू के दौरान ऐसा पड़ाव भी आया, जब ऐश्वर्या से पूछे गए सवाल पर सभी की भौंहे तन गईं। ऐश्वर्या से ओपरा ने पूछा था कि उन्होंने कभी कैमरे के सामने किस सीन क्यों नहीं दिया था, जबकि उनका करियर काफी शानदार था?
ओपरा ने पूछा था, ‘लगता है कि कैमरे के सामने आपने कभी कोई किस सीन नहीं दिया’’ इस सवाल पर ऐश्वर्या पहले मुस्कुराईं, फिर अभिषेक की ओर रुख करते हुए कहा- ‘आगे बढ़ो बेबी।’ अभिषेक तुरंत पत्नी का इशारा समझ गए और उन्हें किस कर लिया। तब एक्ट्रेस की इस हाजिर-जवाबी से सभी का मन खिल उठा
View this post on Instagram
फिर ओपरा ने ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहेगा। उन्होंने पूछा था कि वेस्टर्न फिल्मों में कपल को किस और प्यार करते हुए देखना बहुत आम बात है, लेकिन इंडिया में ऐसा नहीं होता… ऐसा क्यों है?
अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा, ‘हमें इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई। आप इसे ऐसे समझें… किसी सीन में जब लड़के लड़कियों से मिलते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। वे प्यार जताने के लिए किस करते हैं, लेकिन भारत में इसे जाहिर करने के लिए गाना होता है।’
इन फिल्मो में साथ काम कर चुके है ऐश्वर्या और अभिषेक
ऐश्वर्या और अभिषेक ने ‘ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), ‘कुछ ना कहो'(2003), ‘बंटी और बबली'(2005), ‘उमराव जान'(2005), ‘धूम-2′(2006) और ‘गुरु'(2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं, शादी के बाद दोनों की फिल्म ‘सरकार राज'(2008) और ‘रावन'(2010) रिलीज हुई थी।