ऐसा लगता है कि अब राखी सावंत और उनके एक्स-हस्बैंड रितेश का जो नया विवाद खड़ा हुआ है, वह कोर्ट तक पहुंच सकता है। रितेश ने राखी सावंत के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की धमकी दी है। राखी सावंत ने हाल ही रितेश पर उनका फेसबुक, इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया था। राखी ने कहा थी कि रितेश उन्हें बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं और उनके सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिए हैं। राखी सावंत ने इस संबंध में ओशिवारा पुलिस थाने भी गई थीं। वह खूब रो रही थीं। राखी सावंत के आरोपों पर अब रितेश ने जवाब दिया है।
रितेश बोले- मैंने राखी पर करोड़ों बहाए, वह आगे भी आरोप लगा सकती है
हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने जब रितेश से राखी सावंत (Rakhi Sawant) द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं उनके आरोपों का जवाब कानूनी तरीके से दूंगा। सिचुएशन एकदम क्लियर है। मैं उन पर करोड़ों रुपये बहा रहा था। उस वक्त वो पैसे लेने में राखी को कोई दिक्कत नहीं थी। जब मैंने उन पर पैसे खर्च करने बंद कर दिए तो उन्होंने मुझ पर इस तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए। क्या आपने कभी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिलेशनशिप खत्म होते सुना या देखा है? भविष्य में वह मुझ पर और भी आरोप लगा सकती हैं।’
राखी इतनी बेशर्म है दूसरे मर्द के साथ गैरकानूनी तरीके से रह रही है’
रितेश ने आगे कहा, ‘राखी कह सकती हैं कि वह और आदिल बिग बॉस के घर में जाएंगे। वही यह सब ड्रामा कर सकती हैं। मैं राखी से बहुत दूर अपनी लाइफ में खुश हूं। राखी ने मुझे जो इमोशनल तकलीफ दी है, मैं उससे दूर हूं। वह पिछले तीन साल से मेरा इस्तेमाल कर रही है। न तो उनके पास कार थी और न ही घर में बाकी चीजें। राखी के घर में जो भी चीजें हैं, वो सब मैंने उन्हें खरीदकर दी हैं। वह इतनी बेशर्म है कि घर में एक दूसरे मर्द को गैरकानूनी तरीके से रखा हुआ है और जो चीजें मैंने खरीदकर उसे दीं, उन्हें यूज कर रहा है।’
View this post on Instagram
रितेश बोले-राखी के खिलाफ लूंगा लीगल ऐक्शन
रितेश ने आगे कहा कि उनकी पत्नी स्निग्धा ने भी उनके साथ यही किया था। राखी ने भी वही हथकंडे अपनाए हैं। रितेश ने कहा, ‘दोनों ही महिलाएं (राखी और स्निग्धा) उन मर्दों के साथ रह रही हैं, जिनके साथ वो रहना चाहती थीं। स्निग्धा दिल्ली में रह रही हैं और राखी मुंबई में रह रही हैं। दोनों ने मुझे लूट लिया। राखी ने मेरा शोषण किया। अब मैं लीगल ऐक्शन लूंगा और 498A के खिलाफ पीआईएल भी दायर करूंगा।’