माँ जया संग अभिषेक बच्चन की अनदेखी तस्वीरे हुई वायरल, दिखी बेहद क्यूट बोन्डिंग

Shilpi Soni
4 Min Read

मां और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत और खास रिश्ता होता है, हर मां के लिए उसका बेटा किसी राजकुमार से कम नहीं होता। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसी मां बेटे की जोड़ियां मौजूद है जिन्हें फैन्स बेहद पसंद करते है और ये जोड़ियाँ अपनी क्यूट बोन्डिंग के चलते लोगो के दिलों में बसते हैं। बॉलीवुड की मां बेटे की पॉपुलर जोड़ियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है।

जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ बेहद ही स्ट्रांग और खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं और वही अभिषेक बच्चन भी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल होती रहती है और इन तस्वीरों में मां बेटे की बीच की बेहद खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है। आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको अभिषेक बच्चन की कुछ बचपन की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसमें वह अपनी मां जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं और यह तस्वीरें इतनी ज्यादा क्यूट है इन्हें देख कर किसी का भी दिल पिघल जाएगा।

देखे अभिषेक बच्चन की बच्चपन की फोटो , माँ जया बच्चन के साथ

जैसा कि हम सब जानते हैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और पावर कपल में से एक हैं और यह दोनों हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार भी रह चुके हैं। अमिताभ बच्चन जहां आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं वही, जया बच्चन फिल्मों से दूर राजनीति में अपना कदम रख चुकी है। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर जितनी सुपरहिट रही है असल जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित हुए हैं और इनकी जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं।

बात करें महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की तो अभिषेक ने भी अपने माता-पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया है। अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर तो कुछ खास नहीं रहा है हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन अपने दमदार अभिनय से इन दिनों धमाल मचा रहे हैं और उनकी कई वेब सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर हुई है और दर्शक भी अभिषेक बच्चन की अदाकारी के मुरीद हो गए हैं।

बता दे अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन की बचपन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई है और इनमें से एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं और मां बेटे दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।

इस तस्वीर की खासियत यह है कि अभिषेक बच्चन अपने टूटे हुए दांत के साथ कैमरे के सामने जिस तरह स्माइल कर रहे हैं वह काफी ज्यादा क्यूट लग रहे हैं।

आलिम हकीम ने शेयर की अभिषेक बच्चन के मुंडन की फोटो

यह तस्वीर है अभिषेक बच्चन के मुंडन की जिसे 7 फरवरी 2021 को बॉलीवुड के जाने-माने हेयर स्टाइलिश आलीम हकीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन के साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आ रही है और अभिषेक बच्चन अपना मुंडन करवा रहे हैं।

अभिषेक बच्चन भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और फादर्स डे के मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के साथ अपनी यह थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की थी और इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपने बेटे को उंगली पकड़कर चलना सिखा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *