टीवी के लोकप्रिय शो ‘कुंडली भाग्य’ के फैंस के लिए बुरी खबर है। शो में करण लूथरा का अहम किरदार निभाने वाले धीरज धूपर ने शो को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि काफी समय से धीरज धूपर के शो छोड़ने की चर्चा चल रही थी, पर हमेशा ही ऐसी खबरों को अफवाह बताकर इग्नोर कर दिया जाता था, लेकिन इस बार शो के लीड एक्टर को लेकर आई अपडेट बिल्कुल सच है। ये कंफर्म हो चुका है कि ‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा का रोल निभाने वाले धीरज शो को अलविदा कह चुके हैं।
‘कुंडली भाग्य’ टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है, जिसमें करण लूथरा का रोल निभाकर धीरज ने घर-घर अपनी खास पहचान बना ली थी। 5 साल बाद अब धीरज ने शो छोड़ने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। धीरज धूपर को लेकर आई इस खबर ने ना जानें कितने लोगों का दिल तोड़ दिया है। पर सच कहें तो ऐसा करना एक्टर के लिये भी आसान नहीं था।
View this post on Instagram
ईटाइम्स को दिये गये इंटरव्यू में धीरज ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘मेकर्स से बातचीत करने के बाद मैंने शो से बाहर आने का फैसला किया। कुंडली भाग्य की वजह से मुझे नेम, फेम और स्टारडम मिला। मुझे अपने कैरेक्टर से भी काफी लगाव था, पर शो से आगे बढ़ना स्क्रिप्ट और वक्त की मांग थी, जिस वजह से बातचीत के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।’
एकता कपूर को किया शुक्रिया अदा
शो छोड़ने के साथ ही धीरज धूपर ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर का शुक्रिया भी अदा किया है। वो कहते हैं कि ‘मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने शो छोड़ दिया है। में असल जिंदगी में भी कुंडली भाग्य के करण जैसे ही हु…. इसलिये ये कभी मुमकिन नहीं है कि में अपने किरदार (करण) से दूर रह पाऊं। मैंने काफी भारी मन से शो छोड़ा है, लेकिन यही वक्त है जब में अपनी नई जर्नी शुरू कर सकता हूँ। बस इसीलिये मुझे कुंडली भाग्य से बाहर आना पड़ा।
प्रेगनेंट हैं धीरज धूपर की वाइफ विन्नी
View this post on Instagram
मालूम हो कि धीरज और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा ने कुछ समय पहले फैंस को सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी दी थी कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक है। दोनों साल 2009 में शो ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर मिले थे और इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री यहीं शुरू हो गई थी। टीवी कपल ने लगभग 7 साल तक डेटिंग की और इसके बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी।