नाना पाटेकर के सिनेमा जगत में कमबैक करने को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं। कहा जा रहा था कि प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए जल्द ही वापसी करेंगे। हालांकि कोई भी ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आ रही थी। अब नाना पाटेकर ने खुद ही अपने कमबैक प्रोजेक्ट को लेकर पत्ते खोल दिए हैं। उन्होंने बताया है कि वह प्रकाश झा की वेब सीरीज के जरिए वापसी करने जा रहे हैं
आश्रम नहीं इस सीरीज से करेंगे वापसी
हालांकि ये वेब सीरीज आश्रम नहीं बल्कि लाल बत्ती होगी। लाल बत्ती एक सोशियो पॉलिटिकल वेब सीरीज होगी और इस सीरीज के जरिए नाना पाटेकर और प्रकाश झा फिर एक बार साथ में काम करेंगे। इससे पहले फिल्म ‘राजनीति’ में दोनों ने साथ काम किया था। साल 2010 में आई इस फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी और कटरीना कैफ अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
नाना पाटेकर ने खुद कहा- कर रहा हूं काम
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर ने खुद इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा है कि हां मैं वो फिल्म कर रहा हूं। लाल बत्ती एक ऐसी वेब सीरीज है जो कि राजनीति के काले पन्नों को उजागर करेगी। इस सीरीज में नाना पाटेकर एक राजनेता का किरदार निभाते नजर आएंगे। नाना पाटेकर गजब के कलाकार हैं जो कई बार विवादों में भी फंसते रहे हैं।
सुपरहिट हो चुकी है प्रकाश झा की आश्रम
बात करें प्रकाश झा की तो MX प्लेयर पर मौजूद उनकी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के अभी तक कुल 3 सीजन आ चुके हैं और चौथा सीजन भी जल्द ही आएगा। बॉबी देओल स्टारर इस वेब सीरीज में एक ढोंगी बाबा और धर्म की आड़ में काले काम करने वाले उसके आश्रम की कहानी दिखाई गई है जो कि बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है।