क्रिकेट हमारे देश का सबसे लोकप्रिय खेल है… इसलिए उन बॉलीवुड की फिल्मों का बहुत ज्यादा क्रेज होता है जो किसी स्पोर्ट्स पर्सन के लाइफ से कनेक्टेड होती है। बॉलीवुड में अब तक कई पॉपुलर स्पोर्ट पर्सन की बायोपिक बन चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। इसमें ‘एम एस धोनी- अनटोल्ड स्टोरी’, ‘मैरीकॉम’ और ‘दंगल’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है। वही अब आने वाले समय में कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में आने वाली है जोकि महिला क्रिकेटरों के जीवन पर आधारित होगी।
इन फिल्मों में बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियां महिला क्रिकेटर के जीवन को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन्हीं फिल्मों और उसमें नजर आने वाली अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं…..
अनुष्का शर्मा (चकदा एक्सप्रेस)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा साल 2018 से फिल्मी पर्दे से दूर है, लेकिन अब वह लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं और इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भारत की सबसे प्रसिद्ध महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आने वाली है।
जाह्नवी कपूर (मिस्टर ऐंड मिसेज माही)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता दे की जान्हवी कपूर जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
रसिका दुग्गल (स्पाइक)
इस लिस्ट में अगला नाम मिर्जापुर की एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का शामिल है। रसिका दुगल निष्ठा शैलजन और धवल शाह के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्पाइक’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में रसिका दुग्गल वॉलीबॉल कोच के रूप में नजर आएंगी। रसिका दुगल ने इस फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए मुंबई में 3 महीने वॉलीबॉल का प्रैक्टिस भी की है।
सैयामी खेर (घूमर)
लिस्ट में अगला नाम सैयामी खेर का शामिल है, आपको बता दे ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ में दिखने के बाद सैयामी खेर जल्द ही एक क्रिकेटर के रूप में फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैयामी खेर आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ में नजर आएंगी और इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं।
तापसी पन्नू (शाबाश मिट्ठू)
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने वाली ताप्सी पन्नू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। तापसी पन्नू जल्द ही भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक में नजर आने वाली है जिसमें वह महिला क्रिकेटर मिताली राज का दमदार किरदार निभाएंगे।
यह फिल्म एक महान क्रिकेटर की जिंदगी पर आधारित फिल्म है जो कि दुनिया भर की महिलाओं और लड़कियों के लिए एक प्रेरणा साबित होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की नंबर वन अदाकारा कही जाने वाली दीपिका पादुकोण बहुत जल्द ही मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के बायोपिक में नजर आने वाली है। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में पीवी सिंधु का मुख्य किरदार निभाएंगी।
बता दे की दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक कुशल बैडमिंटन प्लेयर भी है और वही इनके पिता भी नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं।