दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी वास्तविक घटना से परिचित करवाना चाहते हैं जिसमें 8 साल से जिंदगी बिता रहे एक शादीशुदा जोड़े के बीच एक फेसबुक फ्रेंड मैं जरा डाल दी. और उनका रिश्ता तोड़ दिया आगरा में रितिका और आकाश ने 8 साल पहले प्रेम विवाह किया था. लेकिन चार पांच साल बाद ही रितिका की जिंदगी में फेसबुक दोस्त विपुल आ गया. जिस वजह से आकाश और रितिका का रिश्ता टूटता नजर आया.
रितिका गाजियाबाद में रहने वाली थी. आज से 10 साल पहले दिल्ली में अपनी पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात आकाश नाम के एक लड़के से हुई. दोनों अच्छे दोस्त बन गए. दोनों की दोस्ती इतनी अच्छी हो गई कि उन दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद आकाश रितिका को अपने घर टूंडला ले आया वहां पर दोनों विद्यार्थियों के लिए कंसलटेंसी सर्विस का काम करते थे.
रितिका और आकाश का शादीशुदा जीवन अच्छा ही चल रहा था. शादी के चार पांच साल बाद रितिका की मुलाकात फेसबुक के माध्यम से अपने पुराने फ्रेंड विपुल अग्रवाल से हो गई.
जो कि शादीशुदा था और अपनी पत्नी से अलग रहता था. रितिका और विपुल की नज़दीकियां आकाश को पसंद नहीं आई. इस वजह से रितिका और आकाश के रिश्ते में दरार पड़ गई और दोनों का रिश्ता टूट गया.
रितिका अपने पति आकाश गौतम को छोड़कर वह तीन साल से अपने फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ रह रही थी ढाई महीने पहले ही दोनों ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने आए थे. शुक्रवार सुबह 10:40 बजे रितिका का पति आकाश दो महिलाओं और दो युवकों के साथ प्लेटिनम अपार्टमेंट आया. फ्लैट का दरवाजा खोलते ही उसने मारपीट शुरू कर दी.
आकाश और उसके साथियों ने रितिका के फेसबुक फ्रेंड विपुल को कपड़े से बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद रितिका को पीटना शुरू कर दिया। उसके हाथ रस्सी से बांध दिए, गले में भी रस्सी डाल दी। इसके बाद रितिका को बालकनी से नीचे फेंक दिया. इसके बाद वह विपुल को भी मारना चाहते थे. लेकिन उसने बाथरूम के गेट का शीशा तोड़कर शोर मचा दिया, जिस पर अपार्टमेंट के लोग आ गए. उन्हें देखकर पांचों भागने लगे. अपार्टमेंट के लोगों ने आकाश और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया.