पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद हाल में उनका आखिरी गाना SYL रिलीज़ हुआ था। इस गाने का मतलब सतलुज यमुना लिंक नहर से जुड़ा है। ये मुद्दा सालों से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद बन कर चला रहा है। इसी मुद्दे पर सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना ‘SYL’ 23 जून को ही रिलीज़ हुआ था। इस वीडियो को 27 लाख से ज्यादा बार देखा और 33 लाख लाइक्स मिल चुके थे। लेकिन अब ये गाना यूट्यूब ने हटा दिया है।
सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने को उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। लेकिन अब वीडियो को वहां से हटा दिया गया है। गाने को सर्च करने पर लिखा आ रहा है- “सरकार की कानूनी शिकायत की वजह से यह कॉन्टेंट इस देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है।” भारत को छोड़ कर अन्य देशों में इस गाने को देखा जा सकता है। इस गाने में विवादित तस्वीर का इस्तेमाल था और लंबे समय से पंजाब, हरियाणा के बीच चले आ रहे विवाद का हिस्सा।
बता दें, 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला किया था। सिद्धू को मारने पहुंचे ये हमलावरों ने सिंगर पर कई राउंड फायरिंग की। इस धुआंधार फायरिंग में सिद्धू के सिर और पूरी बॉडी में कई गोलियां लगी और सिंगर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हमले की जांच में तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई लॉरेंस समेत कई गुंडों की जांच हुई और पुलिस ने मामले में कुछ हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है। फिहलाल इस मर्डर की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। वहीं सिंगर को देश दुनिया के आर्टिस्ट याद कर रहे हैं।