स्मार्टफोन हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। हम हर वक्त स्मार्टफोन को हमारे पास ही रखते हैं। इसमें लोग अपना पर्सनल डेटा भी स्टोर कर रखते हैं। साथ ही स्मार्टफोन के जरिए लोग ऑनलाइन पैसे का लेने देन भी करते हैं। ऐसे में अगर स्मार्टफोन खो जाए या चोरी हो जाए तो टेंशन डबल हो जाती है। हम आपको 4 ऐसे जरूरी काम बताने जा रहे हैं जो आपको फोन गुम या फिर चोरी हो जाने के तुरंत बाद करने चाहिए, नहीं तो आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
तुरंत ब्लॉक करें सिम –स्मार्टफोन गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर सबसे पहले आपको अपनी सिम को ब्लॉक करा देना चाहिए। जिससे कि कोई अन्य आपके मोबाइल से कॉल न कर सके। इसके लिए आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल कर अपने नंबर की आउटगोइंग सर्विस को अस्थाई रूप से ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी। बता दें कि अगर आपका खोया हुआ फोन किसी गलत हाथों में पड़ जा तो वह उससे किसी गलत काम के लिए कॉल कर सकता है और आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
ब्लॉक करें अपना IMEI नंबर-इसके बाद आपको अपने IMEI को ब्लॉक करना चाहिए। बता दें कि दूसरी सिम डालकर भी कोई आपके फोन का इस्तेमाल कर सकता है। बता दें कि हर स्मार्टफोन के लिए एक यूनिक IMEI नंबर होता है। ऐसे में आप https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर जाकर अपने फोन का IMEI नंबर ब्लॉक करा दें।
फाइंड माय डिवाइस का करें इस्तेमाल-बता दें कि एंड्रॉयड में इन-बिल्ट फाइंड माय मोबाइल सर्विस फीचर की मदद से यूजर्स अपने खोए हुए फोन को लिंक हुए गूगल अकाउंट की मदद से खोज सकते हैं। बता दें कि ये फीचर एंड्रॉयड 8 और इससे ऊपर के सभी फोन्स के साथ काम करता है। ज्यादातर स्मार्टफोन्स में ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल आता है।
मिटाएं अपने फोन का डेटाअगर आप सबकुछ ट्राई कर चुके हैं और आप कंफर्म हैं कि फोन चोरी हो गया है तो फाइंड माय डिवाइस टूल की मदद से आप अपने डेटा को मिटा दें। आप मोबाइल से दूर बैठकर भी अपने खोये हुए मोबाइल से डेटा डिलीट कर सकते हैं।