करण जौहर ने कपिल शर्मा से पूछ लिया बेडरूम सिक्रेट, कॉमेडियन की बोलती हुई बंद और…

Ranjana Pandey
3 Min Read

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ 7 जुलाई को अपना नया सीजन लेकर आने वाला है. इस शो को लेकर लंबे समय से बज़ बना हुआ है. लोगों को इंतजार कि इस बार गेस्ट के तौर पर कौन नज़र आने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी फैंस अपने फेवरेट सेलेब की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों को जानने के लिए बेताब हैं.

 

करण जौहर लगातार सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो शेयर कर रहे हैं और एक्साइटमेंट को बरकरार रखने की कोशिश भी कर रहे हैं. अभी कुछ ही दिन और हैं और करण जौहर अपने शो को लेकर हम सबके सामने मौजूद रहेंगे. सोशल मीडिया पर करण जौहर के चर्चित चैट शो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। विडियो में वो कॉमेडियन कपिल शर्मा से पर्सनल सवाल पूछ रहे हैं।

साल 2017 के ही एपिसोड को ही लें. करण जौहर के इस शो में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आए थे. शुरुआत में करण ने उनसे नार्मल सवाल पूछे लेकिन बाद में वे पर्सनल सवालों पर उतर आए.

करण ने किए निजी सवाल

करण ने कपिल शर्मा से जो सवाल पूछे वो कुछ इस तरह थे. करण ने कहा कि मैं आमतौर पर अपने मेहमानों से कुछ व्यक्तिगत स्तर पर सवाल करता हूं, लेकिन हममें से कोई भी आपके निजी जीवन के बारे में नहीं जानता. हम आपके बारे में सिर्फ इतना जानते हैं कि आप लोगों को गुदगुदाते हैं और बड़े सेलेब्स को शो की ओर आकर्षित करते हैं. आपके रोमांटिक जीवन में क्या चल रहा है?

इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि मुझे हर साल प्यार हो जाता है. हाल ही में मेरा दीपिका पादुकोण पर क्रश था. करण ने कहा कि यह एक सेलिब्रिटी क्रश है, लेकिन मैंने महत्वपूर्ण सवाल पूछा है, क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? इस पर कपिल ने कहा कि हां कई ‘गर्ल फ्रेंड’ होती हैं. करण ने कहा फिर तुम शर्मा क्यों रहे हो? कपिल ने कहा कि मैं इस टॉपिक पर बात करने से बच रहा हूं.

करण नहीं माने और उन्होंने पूछा कि फिर आप सेक्स के लिए क्या करते हैं? करण के इस सवाल पर कपिल कुछ देर के लिए खामोश हो जाते हैं. करण कहते हैं कि इसकी जरूरत है. कपिल अपना मुंह खोलते और बंद करते हैं. चारों ओर देखते हैं. और एक लंबी चुप्पी साध लेते हैं. यही है फिल्मेकर का शो कॉफी विद करण. देखते हैं इस बार क्या नया होने वाला है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *