कभी कमजोर अंग्रेजी का लोगों ने बनाया था मजाक, पहले प्रयास में IAS बनकर सुरभि ने दिए जवाब

Shilpi Soni
6 Min Read

यूपीएससी की परीक्षा दुनियाभर की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास कर आईएएस बनने का सपना तमाम लोग देखते हैं। कई लोग मजबूरी और अभावों को पीछे धकेलते हुए अफसर बनकर भी दिखाते हैं। ऐसी ही कहानी सुरभि की है। मध्य प्रदेश की रहने वाली सुरभि गौतम (Surbhi Gautam) ने अपनी मेहनत का लोहा मनवा दिया।

कौन हैं सुरभि गौतम?

सुरभि का जन्म सतना (मध्य प्रदेश) के छोटे से गांव अमदरा में एक वकील-शिक्षक दम्पत्ति के यहां हुआ था। परिवार के अन्य बच्चों की तरह सुरभि को भी प्राथमिक शिक्षा के लिए गांव के सरकारी स्कूल में भेजा गया, जो हिंदी मीडियम का स्कूल था। सुरभि बचपन से ही पढ़ने में तेज थीं, लेकिन घर के ज्यादातर सदस्यों के लिए यह कोई खास बात नहीं थी हालांकि जब पांचवीं कक्षा का रिजल्ट आया तो सुरभि ने गणित में सौ में से सौ अंक हासिल किये।

शिक्षिका ने सुरभि को बुलाकर उनकी पीठ थपथपाई और कहा, ”तुम्हें गणित में 100 फीसदी अंक मिले हैं। मैंने आज तक किसी को बोर्ड परीक्षा में सौ में से सौ अंक प्राप्त करते नहीं देखा। आप भविष्य में बहुत अच्छा करेंगी।”  इसके बाद सुरभि पढ़ाई के प्रति और गंभीर हो गईं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *