पंखे की रेट में मिल रहा हैं ये AC , आपके कमरे को कर देता शिमला जैसा ठंडा और कीमत बस नाममात्र

Shilpi Soni
3 Min Read

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे मौसम में गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों ने घरों के लिए कूलर और ऐसी की खरीदारी करनी शुरू कर दी है। मगर ऐसी के दामों को देखकर कुछ लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं या घर का बजट बिगड़ने के चलते वे इसे टाल देते हैं।

मगर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा कूलर लेकर आए हैं जो आपको एयर कंडीशनर वाला फील देगा वो भी कुछ ही मिनट चलाने के बाद। Symphony ने हाल ही में नया कूलर पेश किया है, जो AC की तरह दीवार पर टंग जाता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

रिमोट से होगा सारा काम

ये कूलर इंटेलीजेंट रिमोट के साथ आता है जो 10 घंटे का टाइमर ऑप्शन देता है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमिडिटी कंट्रोल, एंप्टी वॉटर-टैंक अलॉर्म और साथ ही ऑटो क्लीन फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस Symphony Air Cooler में ग्राहकों को आई-प्योर टेक्नोलॉजी मिलेगी जो मल्टीस्टेज एयर प्योरिफिकेशन के साथ आता है, जैसे कि इसमें कंपनी ने डस्ट फिल्टर, स्मैल फिल्टर, एलर्जी फिल्टर और बैक्टीरिया फिल्टर मौजूद है।

सबसे बड़ी बात यह है कि आप सोचते होंगे कि Air Cooler हो या फिर Desert Coolers बिजली की ज्यादा खपत करते हैं तो ये मॉडल भी जरूर करता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा इसीलिए क्योंकि ये Symphony Cooler लो पावर कंजप्शन (255 वॉट) करता है, यानी जितना एक पंखा आपके बिजली की खपत करता है उतनी बिजली खपत में आप एयर कूलर की हवा का अहसास ले सकते हैं।

Symphony Cloud Personal Cooler में 15 लीटर का वॉटर टैंक है और यह करीब 2000 sq ft एरिया तक ठंडक देता है। इतना ही नहीं यह थ्री साइड कूलिंग पैड के साथ आता है। ह्यूमिडिटी को दूर करने के लिए इसमें Dehumidifying सिस्टम दिया गया है। ग्राहकों को इस मॉडल में हॉरिजोंटल और वर्टिकल दोनों ही स्विंग ऑप्शन्स मिलते हैं और ये कूलर इंवर्टर पावर पर भी काम करने में सक्षम है।

Symphony Cloud Personal Cooler रेट

Symphony Cloud Personal Cooler with Remote की लॉन्चिंग प्राइज 14,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 11,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी कूलर पर 20 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कूलर पर बैंक ऑफर भी है, जिससे कूलर की कीमत काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है, कूलर को EMI के जरिए हजार रुपये से कम में घर लाया जा सकता है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *