टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो में ‘क्राइम पेट्रोल’ का नाम भी शुमार है। नाम से ही साफ़ जाहिर है कि, यह शो अपराध की दुनिया से संबंध रखता है। सोनी टीवी पर आने वाले क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रोल’ को दर्शक काफी पसंद करते हैं। आलम ये है कि सोनी लिव एप के अलावा यू ट्यूब पर भी इसे देखने वालों की लंबी तादाद है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित इस शो में हर दिन अलग-अलग एपिसोड दिखाये जाते हैं, शो में दिखाया जाने वाला हर एक एपिसोड काफी रोचक और रहस्य से भरा हुआ रहता है। हर एक एपिसोड अपनी आप में काफी ख़ास होता है और इसमें काम करने वाले कलाकार भी अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं, कई बार ‘क्राइम पेट्रोल’ में टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों ने बोल्ड सीन दिए। आज की पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस सीरियल में इंटीमेट सीन दिए हैं….
सबीना जट
सबीना जट ‘क्राइम पेट्रोल’ के कई एपिसोड में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं हालांकि उन्होंने कुछ ही एपिसोड में इंटीमेट सीन दिए थे, जिस वजह से वह काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई थी। वह कलर्स टीवी के सीरियल ‘थपकी प्यार की’ में भी नजर आ चुकी है।
सारिका ढिल्लन
पंजाब की रहने वाली अभिनेत्री सारिका ढिल्लन को उनके खूबसूरत लुक के लिए फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। यह भी ‘क्राइम पेट्रोल’ का हिस्सा रह चुकी है और कई एपिसोड में उन्होंने हॉट सीन दिए हैं।
गीतांजलि मिश्रा
गीतांजलि मिश्रा ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल में ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही नजर आईं। उन्होंने इस सीरियल में कई एपिसोड में अतरंगी सीन देकर बहुत सुर्खियां बटोरी। वो क्राइम पेट्रोल के अलावा ‘रणबीर रानो’, ‘मायके से बंधी डोर’, ‘सोहनी महिवाल’, ‘मिट्टी की बन्नो’, ‘जय वैष्णों देवी’, ‘बालिका वधू’ जैसे सीरियलों में भी नजर आ चुकी है।
सोनाक्षी मोरे
महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी मोरे ने ‘क्राइम पेट्रोल’ से बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। इन्होंने अपनी मर्जी से सीरियल के कई एपिसोड में बैडरूम सीन देकर धमाल मचाया।
तृष्णा मुखर्जी
पश्चिम बंगाल से आने वाली अभिनेत्री तृष्ण मुखर्जी भी इस लिस्ट में आते हैं। उन्होंने सीरियल क्राइम पेट्रोल की बदौलत खूब दौलत शोहरत हासिल की। वह इस सीरियल में अपनी मर्जी से कई इंटीमेट सीन दे चुकी हैं।