‘पुष्पा: द राइज’, ‘आरआरआर’ और फिर ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी दर्शकों को अपना दिवानी बना दिया है। साउथ इंडस्ट्री की फिल्में पूरे देश में धमाल मचा रही हैं और इसकी शुरुआत प्रभास की ‘बाहुबली’ से हुई थी और तब से लेकर अब तक कई सारी बड़ी फिल्मों ने यहां पर अपना जलवा दिखाया है।
बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट पाने के लिए काफी परेशान दिख रहे हैं। वहीं, साउथ का सिक्का यहां पर जमकर चल रहा है। इन्हीं बीच कुछ अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने साउथ की ओर रुख कर लिया है, मतलब आने वाले सालों में आपको कई सारे बॉलीवुड सितारे साउथ इंडस्ट्री में दिखाई देने वाले हैं।
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे हसीन अभिनेत्री कही जाने वाली ऐश्वर्या राय साउथ की सबसे बड़ी मेगास्टार फिल्म ‘PS-1’ में एक रानी का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें कि इसका टीजर भी जारी हुआ है और इसमें ऐश्वर्या का झलक मात्र देखकर ही फैंस अपना दिल बार बैठे हैं। इस फिल्म के जरिये ऐश लंबे समय के बाद पर्दे पर कमबैक कर रही हैं।
सलमान खान
सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं और इसी दौरान खबरें आई कि वो साउथ की तरफ भी अपने कदम बढ़ा चुके हैं। दरअसल ,सलमान खान बहुत ही जल्द चिरंजीवी के साथ उनकी अगली फिल्म ‘गॉडफादर’ में नजर आएंगे, फिल्म को चिरंजीवी के बेटे रामचरण को-प्रोड्यूस हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वे ‘प्रोजेक्ट के’ पर भी जुटे हुए हैं जिसमें वे साउथसुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म को साउथ के डायरेक्टर नाग अश्चिन डायरेक्ट कर रहे हैं। यह तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट हो रही है, इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण भी तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं।
अनन्या पांडे
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे हसीन अभिनेत्री कही जाने वाली अनन्या पांडे विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है और सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया हुआ है और वह भी बहुत ही जल्द साउथ की एक बहुचर्चित फिल्म में दिखाई देने वाली है। दरअसल, वो फिल्म फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग कर रहे ही हैं जिसमें वो अमिताभ और प्रभास जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।