LPG Price Today: हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनी एलपीजी सिलेंडर के दाम जारी करती है। काफी लंबे समय के बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये तक की गिरावट दर्ज हुई है। वैसे देखा जाए घरेलू इस्तेमाल होने वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई वृद्धि या कमी नहीं हुई है। 19 मई को जो कीमत थी, ये सिलेंडर उतनी ही कीमत में उपलब्ध होंगे। वहीं, ज्यादातर जगहों पर कमर्शियल गैस सिलेंडर में करीब 200 रुपये की कमी की गई है। इसलिए कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए यह राहत पहुंचाने वाली बात है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। नए दाम आज से प्रभावी हैं।
काफी लंबे समय के बाद कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में इतनी गिरावट दर्ज हुई है। इसके साथ ही इस गिरावट के कारण कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को भी बड़ी ही राहत मिली है। केंद्रीय राजधानी दिल्ली में एक कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये थी। वहीं दाम कम (LPG cylinder Price Today ) होने से अब एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 198 रुपये कम होकर 2021 रुपये हो चुकी है। वहीं, पिछले महीने की बात करते हैं तो उस समय भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर गिरावट आई थी। जिसमें 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में 136 रुपये की कमी हुई थी।
दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कटौती की होने से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2021 रुपये और मुंबई में एक कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 190.5 रुपये की कमी की गई है। इस गिरावट से पहले जिस कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 2171.5 रुपये थे। अब उसी कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 1981 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुके है।
वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम (LPG cylinder Price Today ) की बात की जाए तो मई महीने में ही घरेलू सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी हो चुकी थी। जिसमें पेट्रोल पंप में 1 महीने में दो बार सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी करने के कारण उपभोक्ताओं की जेब ऊपर प्रभाव हुआ था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ आम आदमी की जेब पर भारी पड़ी थी। वह कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में 10 रुपए कम किए गए थे। इसके अलावा 19 मई को दूसरी बार घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि की गई और 19 मई को घरेलू गैस सिलेंडरों में आठ रुपए की बढ़ोतरी की गई थी तब से घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई भी फेरफार नहीं हुआ है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर 14.2 किलो रसोई के वर्तमान कीमत की जानकारी नीचे गई दी गई है। देश के कुछ बड़े शहरों में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत नीचे हमने बताई है। यहां से आप जान पाएंगे कि आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर का दाम कितना है।
दिल्ली 1003
मुंबई 1003
कोलकाता 1029
चेन्नई 1019
आगरा 1016
पटना 1903
गोरखपुर 1012
पुणे 1006
भोपाल 1009
अहमदाबाद 1010
लखनऊ 1041
रांची 1061
इंदौर 1031
जयपुर 1007
Must Read: आमिर खान की होने वाली पत्नी ने उठाया बॉलीवुड के सच से पर्दा, खोली बॉलीवुड की पोल