जाने शरीर के इन हिस्सों में तिल होने का क्या होता है मतलब, कौन सा तिल होता है आपके लिए शुभ

Shilpi Soni
3 Min Read

जैसा की हम सभी जानते है की हर इंसान के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर होता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों का बड़ा महत्व होता है। जिन्हे देखकर व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। तिल विभिन्न आकार और रूप-रंग के होते हैं और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिलों का मतलब भी अलग-अलग होता है। कुछ तिल शुभ होते हैं, तो कुछ अशुभ लेकिन इसमें ये ध्यान देने की बात होती है कि तिल का निशान बहुत छोटा नहीं हो। अगर तिल बड़ा है तब ये प्रभाव डालता अन्यथा नहीं। तो चलिए आज जानते हैं शरीर पर स्थित तिलों के बारे में….

शरीर के अलग-अलग हिस्सों में तिल का महत्व…

  • भौंह पर तिल: व्यक्ति की आर्थिक संपन्नता और वैवाहिक जीवन में खुशियां होना
  • कंधे पर तिल: व्यक्ति दृढ़ संकल्पित होते है
  • ललाट पर दायीं तरफ: प्रतिभा के धनी होते हैं
  • बायीं तरफ तिल: फिजूल खर्चे करने वाला
  • ललाट के बीच में तिल: प्रेमी स्वभाव का व्यक्ति होना
  • दायें गाल पर तिल: वैवाहिक जीवन सुखद होगा
  • बायें गाल पर तिल: व्यक्ति का जीवन संघर्ष भरा होना
  • होठों पर तिल: बात-बात में रोने वाला
  • ठोड़ी पर तिल: व्यक्ति को भविष्य में सफलता मिलना
  • आंख पर तिल: व्यक्ति का कंजूस प्रवृति का होना
  • कूल्हे पर तिल: मेहनती व्यक्ति होना
  • पीठ पर तिल: व्यक्ति के पास सक्सेस और फेम होना
  • मुंह के पास तिल: भविष्य में धनवान बनने का संकेत
  • आंख के अंदर तिल: कोमल दिल का व्यक्ति होना
  • जोड़ों पर तिल: व्यक्ति का शारीरिक रूप से दुर्बल होना
  • पांव पर तिल: लापरवाह स्वभाव का व्यक्ति होना
  • कोहनी पर तिल: व्यक्ति का बुद्धिमान होना
  • नाभि पर तिल: मनमौजी व्यक्ति होना
  • घुटने पर तिल: वैवाहिक जीवन सुखद होना
  • बायें कंधे पर तिल: क्रोधी स्वभाव का व्यक्ति होना
  • पलकों पर तिल: व्यक्ति का संवेदनशील होना
  • गर्दन पर तिल: अच्छा और सच्चा दोस्त बनना
  • नाक पर तिल: लक्ष्य को प्राप्त करने वाला
  • कान पर तिल: स्वभाव में गंभीर किस्म को होना
  • माथे पर तिल: व्यक्ति का स्वभाव शांत, बुद्धिमान, मेहनती और दिल का साफ होना  
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *