Koffee With Karan 7: जानें कौन है पहारिया ब्रदर्स, जिनकी girl friend रह चुकी है Sara Ali Khan और Janhvi Kapoor ?

Smina Sumra
4 Min Read

Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karna Johar) ने अपने चैट शो (Koffee With Karan 7) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लेकर शॉकिंग खुलासा किया कि दोनों एक्ट्रेसेस सगे दो भाइयों 2 भाइयों को डेट कर रही थीं।

https://twitter.com/karanjohar/status/1547574318619840517

जानें माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karna Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो क्यूट एक्ट्रेसेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बतौर गेस्ट एंट्री की थी।

https://twitter.com/karanjohar/status/1546754111172816896?

शो में दोनों एक्ट्रेसेस ने करण जौहर के साथ खूब मस्ती की थी। इस शो के प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहे हैं। शो में यंग डीवा सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने धूम मचाई थी। इस एपिसोड के दौरान दोनों ने अपनी पहली मुलाकात, पर्सनल लाइफ और ट्रेवल और अपने प्यार के बारे में भी बातें कीं थी।

वहीं शो में करण जौहर ने भी इन दोनों एक्ट्रेसेस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिससे उनके फैंस को भी गहरा शॉक लग सकता है।

करण जौहर ने दोनों अभिनेत्रियों (Sara Ali Khan and Jhanvi Kapoor) को लेकर खुलासा किया कि दोनों 2 सगे भाइयों को डेट कर चुकी हैं। जी हां, करण जौहर के इस खुलासे के बाद फैंस भी हैरान रह गए। शो (Koffee With Karan 7) में करण ने बताया कि ‘दोनों एक्ट्रेसेस ने 2 सगे भाइयों को डेट किया है’।

करण जौहर ने कहा कि ‘ यहकोविड से पहले की बात है अब मुझे नहीं पता कि आज आप लोगों की दोस्ती किस लेवल पर है, लेकिन आप दोनों ने सगे 2 भाइयों को डेट किया है यानी पास्ट में’। करण ने आगे यह भी कहा कि ‘हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है, वो इसलिए क्योंकि दोनों भाई मेरे ही बिल्डिंग में रहते थे’।

करण जौहर जिन दो भाईयों के बारे में बात कर रहे हैं वो पहारिया ब्रदर्स हैं। दोनों एक्ट्रेसेस (Sara Ali Khan and Jhanvi Kapoor वीर पहारिया (Veer Pahariya) और शिखर पहारिया (Shikhar Pahariya) को डेट कर रही थी। पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखनेवाले पहारिया ब्रदर्स के पिता संजय पहारिया हैं एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनके नाना सुशील कुमार शिंदे पूर्व यूनियन मिनिस्टर रह चुके हैं मां का नाम स्मृति पहारिया है। वीर 28 और शिखर 23 साल का है।

साल 2018 में पहारिया ब्रदर्स ने साथ में इंडिया विन एक गेमिंग और एंटरटेनमेंट वेबसाइड को साथ में ज्वाइन किया है। सोशल मीडिया पर सारा अली खान-शिखर पहारिया और जाह्नवी कपूर-वीर पहारिया की काफी फोटो वायरल हो चुकी हैं, जो लंबे समय तक सुर्खियों में भी बनी रही थीं। हालांकि, दोनों में से किसी भी एक्ट्रेस ने इस बारे में कभी भ बात नहीं की थी। वहीं शो (Koffee With Karan 7) के दौरान जब करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि ‘फिलहाल उनका क्रश कौन है और वह किसे डेट करना चाहती हैं?’, बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए सारा ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का नाम लिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *