3 Idiots फ़िल्म का ‘मिलीमीटर’ उर्फ Rahul Kumar बन गया स्मार्ट बॉय, हैंडसम डूड को पहचानना मुश्किल

Smina Sumra
3 Min Read

3 Idiots: साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 Idiots बॉलीवुड की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है। फिल्म में राहुल कुमार ने मिलीमीटर का जबरदस्त किरदार निभाया था।

बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में बॉक्स-ऑफिस (Box Office) पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करती हैं। इस लिस्ट में आमिर खान (Amir Khan) की 3 Idiots भी शामिल है। 3 Idiots फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं खासकर इस फिल्म में मिलीमीटर का जो किरदार था वो लोगों को बहुत ही पसंद आया था। फिल्म में उनका डायलॉग ‘जहांपना तुसी ग्रेट हो, तोहफा कबूल करो’ आज भी लोगों की जुबान पर मौजूद हैं। अब करीब 12 सालों के बाद फिल्म का ये मिलीमीटर यानी राहुल कुमार काफी हैंडसम मेन बन चुका है।

Must Read: फेमस एक्ट्रेस नोरा फतेही बिना शादी किए हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

9 सितंबर, 1995 को जन्में राहुल कुमार का असली नाम राहुल कुमार शर्मा है। राहुल ने 10 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में काम शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी पहली फिल्म The Blue Umbrella मे पंकज कपूर के साथ काम किया था। यह फिल्म हिट हुई और उस बाद राहुल ने साल 2006 में फिल्म ओमकारा में काम किया।

राहुल कुमार ने ओमकारा में सैफ अली खान के बेटे गोलू का किरदार निभाया था। उस बाद राहुल ने साल 2009 में राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 Idiots में अभिनय किया। फिल्म में राहुल कुमार भी अहम किरदारों में से एक थे। उस किरदार का नाम था मिलीमीटर। राहुल कुमारके किरदार को दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया था।

राहुल कुमार ने ब्रूनी द फिल्म, जीना है तो ठोक डाल, द थीफ, जू और संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा छोटे पर्दे पर राहुल कुमार ने धर्मक्षेत्र, फिर भी ना माने बद्तमीज दिल और नीली छत्री वाले जैसे सीरियल में भी अपने अभिनय की प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है।

राहुल कुमार ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणबीर कपूर ,अभिषेक बच्चन, और आर बाल्की जैसे बड़े बड़े सितारों के साथ अलग-अलग तरह के विज्ञापनों में भी काम किया है। हाल ही में राहुल की वेब सीरीज Bandish Bandit अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। राहुल कुमार अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

Must Read: ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला IAS ऑफिसर, खुबसूरती में टीना डाबी को भी देती है मात

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *