ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया में अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए जानी जाती हैं। इस वजह से अक्सर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है।
ख़ासकर, एक्टर अली फ़ज़ल के साथ उनकी रिलेशनशिप भी ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती है। मगर, ऋचा ऐसे ट्रोल्स का मुंह बंद करना अच्छी तरह जानती हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को हुआ।
ऋचा ने अली के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस तस्वीर में अली ऋचा की आंखों को अपनी हथेली से ढके हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर के साथ ऋचा ने इमोजी बनाकर अपना प्यार ज़ाहिर किया।
इस तस्वीर पर एक यूज़र ने बेहद आपत्तिजनक कमेंट किया, जिसका ऋचा ने तगड़ा जवाब दिया। यूज़र ने लिखा- तुम्हारा तलाक कब हो रहा है, बताओ। क्योंकि, तुम्हारी शादी आमिर ख़ान की तरह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है।यूज़र के इस बिल्कुल गैरज़रूरी ट्वीट को रीट्वीट करके ऋचा ने उसी की भाषा में जवाब दिया।
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 11, 2021
ऋचा काफ़ी समय से अली के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी को लेकर भी अक्सर ख़बरें आती रही हैं।बता दें, आमिर ख़ान ने जुलाई में किरण राव से अलग होने का एलान किया था।
आमिर और किरण की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया था कि अलग होने का फ़ैसला कुछ वक़्त पहले ही किया है। इसमें लिखा था कि अब वो एक विस्तृत परिवार की तरह रहेंगे।
तलाक के ज़रिए एक नये अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन पति-पत्नी के तौर पर नहीं, बल्कि माता-पिता और परिवार के तौर पर। आमिर ने साफ़ कर दिया था कि हम अपनी फ़िल्मों, पानी फाउंडेशन और दूसरे प्रोजेक्ट्स में साथ काम करते रहेंगे, जिनके लिए हम दोनों ही पैशनेट हैं। अली ने आमिर ख़ान की फ़िल्म 3 ईडियट्स में एक छोटी-सी भूमिका निभायी थी।