बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। जैसा की हम सभी जानते है की फिल्म का ट्रेलर काफी टाइम पहले रिलीज किया जा चुका है, जिसको काफी पसंद किया गया था। इसके बाद अब फैंस इस फिल्म की रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है की ‘एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने जा रही हैं।’ दरअसल, बीते दिनों करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुईं। इन तस्वीरों के देखकर ऐसा लगा कि करीना फिर से मां बनने वाली है।
पोस्ट शेयर कर दूर की लोगो की ग़लतफहमी
लोगों की गलतफहमी को दूर करने के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ”शांत रहिए, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। सैफ का कहना कि उन्होंने पहले ही देश की आबादी में अपना काफी योगदान दे दिया हैं।” इस कैप्शन के साथ करीना ने हसने वाले इमोजी भी बनाए हैं।
बता दे की करीना का ये अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस पोस्ट के जरिए करीना ने सभी के मन में चल रहे शक और सभी अफवाहों को गलत साबित कर दिया है।
जैसा कि सभी जानते हैं की करीना दो बच्चों की मां है… उन्होंने 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर का स्वागत किया था। वहीं, दूसरे बेटे जहांगीर का जन्म 2021 में हुआ था। बता दे की सैफ अली खान चार बच्चों के पिता है… अपनी पहली पत्नी से सैफ अली खान के दो बच्चे थे, जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहम अली खान है। ऐसे में अब उनका परिवार पूरा हो चुका है, इसलिए अब सैफ और करीना दोनों को ही और बच्चे नहीं चाहिए।