फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो कि फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। इनमें से कुछ सफल हो गए और कुछ असफल रहे। हमारी इस खास रिपोर्ट में उन स्टारकिड्स के बारे में जानिए जो अपने पिता और परिवार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे…
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi)
पुरानी फिल्मों के जाने माने एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) से उम्मीद की गई थी कि वे अपने पिता जैसे एक शानदार एक्टर बनकर उभरेंगे लेकिन उनसे लगाई गई सभी उमीदों पर पानी फिर गया है हालांकि इसका एक कारण उनका सलमान खान से पंगा लेना भी रहा। इस विवाद के चलते भी विवेक फिल्म इंडस्ट्री से साइड लाइन कर दिए गए।
हरमन बावेजा (Harman Baweja)
जाने-माने एक्टर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा (Harman Baweja) भी इंडस्ट्री में वो सफलता नहीं पा सके जिसकी उम्मीद उनसे पिता ने की थी। हैरी बवेजा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं। हरमन बवेजा ने भी अपने करियर की शुरुआत बड़ी फिल्म से की थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)
दिग्गज सिंगर मुकेश के पोते और जाने माने सिंगर नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनसे उम्मीद की गई थी वे भी अपने पिता और दादा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाएंगे लेकिन वे ये सब करने में कामयाब नहीं हो सके और एक स्टार किड होने के बाद भी फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए।
उदय चोपड़ा (Uday Chopra)
इसी लिस्ट में मशहूर फिल्म मेकर यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा (Uday Chopra) का नाम भी शामिल है। उदय के पिता ने न जानें कितने ही स्टार्स का करियर बनाया और उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया लेकिन उदय इसका फायदा नहीं उठा पाए और उनका नाम इंडस्ट्री के फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में आ गया।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि अभिषेक बच्चन कोई फ्लॉप एक्टर नहीं हैं लेकिन जिनके पिता अमिताभ बच्चन हों, उनसे कुछ ज्यादा की उम्मीद की जाती है। अभिषेक इस काम में असफल साबित हुए हैं।
अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman)
अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) जाने माने एक्टर और शो होस्ट शेखर सुमन के बेटे हैं। हालांकि वे अपने पिता की तुलना में थोड़ा बहुत भी अच्छा काम नहीं कर सके। अध्ययन ने गिनती की 10 फिल्में की होंगी जो भी बुरी तरह फ्लॉप गयी और इस तरह से उन्होंने भी अपने पिता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सोहैल खान और अरबाज खान
आदित्य नारायण (Aditya Narayan)
अमित कुमार (Amit Kumar)