‘मैं गलत कदम नहीं उठाउंगी, ये कान खोलकर सुन लो’, तनुश्री दत्ता का बॉलीवुड माफियाओं पर फूटा गुस्सा

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गयी है। दरअसल, एक पोस्ट शेयर कर तनुश्री ने जो कुछ बताया उसे जानकर हर कोई ना सिर्फ हैरान बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी शक की नजरों से भी देख रहा है।

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने बताया कि, कैसे बॉलीवुड माफिया उन्हें टारगेट कर रहा है? इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड माफियाओं और मीटू के दोषियों पर बड़ा आरोप लगाया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस कुछ महीनों से जिन असामान्य गतिविधियों का सामना कर रही हैं उसे लेकर भी काफी कुछ लिखा है।

”मुझे काफी बुरी तरह से टारगेट और हैरस किया गया है”

तनुश्री दत्ता ने इस पोस्ट में लिखा कि, ”मुझे काफी बुरी तरह से टारगेट और हैरस किया गया है। प्लीज़ कोई तो कुछ करो…. पिछले एक साल में मेरे बॉलीवुड के काम को तहस-नहस कर दिया गया था, फिर मेरे पीने के पानी में दवाइयां और स्टेरॉइड्स डालने के लिए एक नौकरानी लगाई गई, जिसकी वजह से हर तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का मुझे सामना करना पड़ा।’

‘मैं मई में उज्जैन भाग गई तो मेरी गाड़ी में दो बार तोड़-फोड़ हुई और ऐक्सीडेंट करवाया गया। मैं मुश्किल से मरते-मरते बची और 40 दिनों बाद मैं मुंबई लौट आई और नॉर्मल लाइफ और काम में लग गई। अब एक अजीब सा वाकिया मेरी बिल्डिंग में मेरे ही फ्लैट के सामने हुआ।’

तनुश्री दत्ता ने लिखा कि ‘निश्चित रूप से ये कान खोलकर सुन लो कि मैं सब लोगों के लिए आत्महत्या नहीं करने जा रही हूं और न ही मैं अपना घर छोड़ के कहीं जा रही हूं। मैं यहां रहने और अपने सार्वजनिक करियर को पहले से कहीं अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हूं। बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट और नापाक राष्ट्रविरोधी आपराधिक तत्व मिलकर लोगों को परेशान करने के लिए आम तौर पर इस तरह के काम करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि #metoo अपराधी और एनजीओ जिनका मैंने खुलासा किया है, वे इस सब के पीछे हैं, नहीं तो क्या मुझे इस तरह निशाना बनाया जाएगा और परेशान किया जाएगा? आप सभी को शर्म आनी चाहिए!”

“मुझे पता है कि बहुत से लोग मुझे खारिज करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं लंबे समय से इंस्टा पर अपडेट पोस्ट कर रही हूं। यह गंभीर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न है। यह कैसी जगह है जहां युवा लड़कों और लड़कियों को अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए परेशान किया जाता है और मार दिया जाता है?”

सरकार से लगाई मदद की गुहार

तनुश्री दत्ता ने इस पर सरकार से मदद की गुहार लगाई और लिखा कि, मैं चाहती हूं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन या सैन्य शासन लागू हो जाए जिससे कि वह जमीनी स्तर पर हो रही गतिविधियों पर भी नजर रख पाएं। यहां स्थिति हाथ से निकलती जा रही है मेरे जैसे आम लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए जरूरी है कि कुछ कठोर कदम उठाए जाएं।’

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *