आखिर क्यों BRA में होती है लाइनिंग, जानें कब कौन सी ब्रा पहननी चाहिए

Smina Sumra
3 Min Read

BRA महिलाओं के लिए एक सबसे जरूरी इनरवियर है, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आपके आसपास और आपके परिवार में अधिकतर फीमेल्स अपनी साइड से गलत बुरा ही पहनती है। वैसे मार्केट में कई तरह की BRA अवेलेबल होती है जैसे वायर्ड, लाइनिंग, अंडरलाइनिंग,पैडेड, कॉटन, सीमलेस आदि। किंतु, महिलाओं को एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि इनमें से आपको फैशन के अकॉर्डिंग ही नहीं बल्कि अपने ब्रेस्ट के अनुसार ही सही BRA सिलेक्ट करना बहुत ही जरूरी है।

मार्केट में कुछ ब्रा लाइनिंग वाली होती हैं तो कुछ बिना लाइनिंग वाली। इन सभी के अपने आप में अलग अलग महत्व होते हैं। तो चलिए जानते हैं इन के बारे में:

लाइनिंग वाली ब्रा का मतलब

अगर आप किसी भी ब्रा (BRA) के कप में अलग प्रकार की लाइनिंग देखते हैं तो इस का यह मतलब है कि उस ब्रा में उस जगह पर एक्स्ट्रा कपडा लगाया गया हैं। ब्रा में लगाए गए इस एक्स्ट्रा फैब्रिक के कारण आपको ज्यादा कवरेज मिलता है और आपके निपल्स भी कपड़े के ऊपर नजर नहीं आते हैं। अगर आप इस बारे में हमेशा परेशान रहते हैं कि आपके ब्रा के ऊपर से निपल्स नजर आएंगे तो आप इस लाइनिंग वाली ब्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ऐसी ब्रा ही आपकी परेशानी का सबसे आसान सॉल्यूशन है। लाइनिंग वाली ब्रा आपको अक्सर कॉटन ब्रा में ही मिलने मिल सकती है। वैसे यह बहुत से पैडेड ब्रा में भी मौजूद होती है।

अनलाइन्ड ब्रा का मतलब

अगर आप को किसी अनलाइन्ड ब्रा देखते हैं तो इस का मतलब यह होगा कि इस मे एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए ज़्यादा कपड़ा नहीं दिया गया है। ऑनलाइन BRA के बारे में दो बातें हो सकती हैं, या तो इस ब्रा में डबल लेयर प्रोटेक्शन हो सकता है या फिर इसमें कोई भी प्रोटेक्शन न हो यह भी मुमकिन है। इस तरह की ब्रा का इस्तेमाल ज्यादातर बेस्ट को नेचुरल शेप देने के लिए किया जाता है और ज्यादातर महिलाएं ऐसी ब्रा का डेली वियर के लिए इस्तेमाल करती है। यह BRA काफी हल्की और ज्यादा कंफर्टेबल भी होती है। इस BRA में अक्सर semi-transparent कप भी दिए जाते हैं।

कप साइज के हिसाब से BRA का चुनाव

BRA में अलग कप साइज होते हैं। इस में कप A छोटे ब्रेस्ट के लिए और कप D, E, F बड़े ब्रेस्ट के लिए होता है। अगर आपका कप साइज बड़ा है तो आपको नेचुरल शेप ही ज्यादा अच्छा लगेगा और ऐसे में आपको अनलाइन्ड ब्रा का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आपका कप साइज छोटा है तो लाइन्ड ब्रा आपके बेहतर साबित होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *